HP एनवी x360 14 लैपटॉप भारत में लॉन्च, माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट के लिए है अलग बटन
लैपटॉप निर्माता दिग्गज HP ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप एनवी x360 14 को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स आसानी से माइक्रोसॉफ्ट के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अस्सिटेंट माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का उपयोग कर सकें इसके लिए इसमें एक कोपायलट बटन दिया गया है। कंपनी ने इस लैपटॉप को मेटेऑर सिल्वर और एटमॉस्फेरिक ब्लू रंग में पेश किया है। यह HP वर्ल्ड स्टोर्स और HP ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
HP एनवी x360 14 में है 14 इंच की डिस्प्ले
HP एनवी x360 14 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2.8K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 14 इंच की OLED टच डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले की 89.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ यूजर्स काम और मनोरंजन के लिए अधिक स्क्रीन स्पेस का आनंद ले सकते हैं। प्रदर्शन के मामले में HP एनवी x360 14 काफी बेहतर और इसमें एक बडी बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 14.75 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है।
वीडियो चैट के लिए है 5MP का कैमरा
लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है। नए लैपटॉप को एडोब फोटोशॉप का उपयोग करने जैसे उच्च-स्तरीय कार्यों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। यह वाई-फाई 7 सपोर्ट करती है। वीडियो चैट के लिए इसमें 5MP कैमरा है, जो IR फेस रिकग्निशन फीचर के साथ सुरक्षित लॉगिन सुविधा देता है। भारतीय बाजार में HP एनवी x360 14 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है और इसमें एक कॉम्प्लीमेंट्री क्रिएटर स्लिंग बैग भी मिलता है।