Page Loader
ऐपल कल आयोजित करेगी लेट लूज इवेंट, जानें कैसे लाइव देख सकेंगे आप
ऐपल कल आयोजित करेगी लेट लूज इवेंट (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल कल आयोजित करेगी लेट लूज इवेंट, जानें कैसे लाइव देख सकेंगे आप

May 06, 2024
10:55 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल कल (7 मई) अपने लेट लूज इवेंट को आयोजित करने वाली है। इस एवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और भारत में दर्शकों के लिए लाइव स्ट्रीम शाम 07:30 बजे शुरू होगी। ऐपल इवेंट की लाइव स्ट्रीम को ऐपल इवेंट वेबसाइट (www.apple.com/apple-evercs) के माध्यम से होस्ट करेगी। आप इसे किसी भी वेब ब्राउजर पर देख सकते हैं। इस इवेंट में कंपनी द्वारा नए आईपैड प्रो और आईपैड एयर मॉडल पेश किए जाने की उम्मीद है।

घोषणा

आगामी आईपैड प्रो में मिलेंगे क्या फीचर्स? 

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस इवेंट में M3 या M4 चिपसेट वाले आईपैड प्रो और M2 चिपसेट वाले आईपैड एयर को लॉन्च कर सकती है। M4 चिपसेट प्रदर्शन और दक्षता में महत्वपूर्ण सुधार प्रदान करेगी। ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्ग गुरमैन के अनुसार, इस आईपैड को कंपनी OLED डिस्प्ले के साथ पेश करेगी, जिससे यूजर्स को और बेहतर डिस्प्ले कलर देखने को मिलेगा। इसे 2 (11-इंच और 12.9-इंच) डिस्प्ले आकार में लॉन्च किया जा सकता है।

घोषणा

ये डिवाइस भी हो सकते हैं लॉन्च

ऐपल आगामी लेट लूज लॉन्च इवेंट में आईपैड एयर को M2 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। अफवाह है कि ऐपल पहली बार 12.9-इंच आईपैड एयर तैयार कर रही है। यह बड़ी स्क्रीन वाले आईपैड के लिए सबसे कम खर्चीला विकल्प होगा। इवेंट में कंपनी ऐपल आईपैड प्रो मॉडल के लिए विशेष रूप से एक नया डिजाइन किया गया मैजिक कीबोर्ड भी पेश करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ऐपल पेंसिल भी पेश कर सकती है।