Page Loader
ऐपल OLED डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो को M4 चिपसेट और AI फीचर्स के साथ करेगी लॉन्च
OLED डिस्प्ले वाला आईपैड प्रो 7 मई को होगा लॉन्च (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल OLED डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो को M4 चिपसेट और AI फीचर्स के साथ करेगी लॉन्च

Apr 29, 2024
09:22 am

क्या है खबर?

ऐपल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 से पहले 7 मई को एक लॉन्च इवेंट 'लेट लूज' आयोजित करेगी। पिछले कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि ऐपल OLED डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो को M3 चिपसेट के साथ पेश करेगी। हालांकि, ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्ग गुरमन का कहना है कि कंपनी M3 चिपसेट के बजाय OLED डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो को अगली पीढ़ी के M4 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी।

फीचर

AI फीचर्स से लैस होगा आईपैड प्रो

रविवार (28 अप्रैल) को पावर ऑन न्यूजलैटर में गुरमन ने लिखा, 'मुझे लगता है कि ऐपल टैबलेट को अपने पहले सही मायने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित डिवाइस के रूप में पेश करेगी और उसके बाद से यह प्रत्येक नए उत्पाद को AI डिवाइस के रूप में प्रचारित करेगी।' यह आईपैड OLED डिस्प्ले के साथ आने के कारण यूजर्स को और बेहतर डिस्प्ले कलर देखने को मिलेगा। इसे 2 डिस्प्ले आकार (11-इंच और 12.9-इंच) में लॉन्च किया जा सकता है।

AI

AI फीचर्स के लिए OpenAI और गूगल से बात कर रही कंपनी

इस साल WWDC AI फीचर्स पर केंद्रित एक इवेंट हो सकता है, जिसमें भविष्य के ऐपल डिवाइसों में मिलने वाले AI फीचर्स के बारे में घोषणा होगी। कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18 में AI फीचर्स को जोड़ने की योजना पर काम कर रही है और इसके लिए कंपनी OpenAI और गूगल के साथ चर्चा कर रही। आगामी इवेंट में आईपैड एयर और आईपैड एक्सेसरीज जैसे मैजिक कीबोर्ड और ऐपल पेंसिल में भी अपडेट आने की उम्मीद है।