
गूगल फाइल्स में मिलेगा दस्तावेज स्कैन करने का विकल्प, ऐसे करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
अगर आपको दस्तावेज स्कैन करने हैं तो गूगल इसे और आसान बनाने जा रही है।
दरअसल, गूगल फाइल्स ऐप में नया 'स्कैन' बटन आ रहा है, जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने दस्तावेज स्कैन कर सकेंगे।
सिर्फ इतना ही नहीं, इसके साथ आपको एडिटिंग के लिए बेसिक टूल्स भी मिलेंगे। इसकी मदद से आप केवल एक बटन दबाकर अपने दस्तावेज स्कैन कर सकेंगे।
आइये जानते हैं कि यह फीचर कैसे काम करेगा।
तरीका
कैसे करें गूगल फाइल्स में स्कैन?
टेक दिग्गज गूगल ने अपनी फाइल्स ऐप में नया स्कैन बटन जोड़ा है। जैसे ही आप इस पर टैप करेंगे, यह ऐप अपने आप कैमरा चालू कर देगी। इसके बाद आपको उस दस्तावेज की फोटो लेनी है, जिसे आप स्कैन करना चाहते हैं।
बटन दबाते ही यह दस्तावेज स्कैन हो जाएगा और आपको इसे रोटेट, क्रॉप, क्लीन और फिल्टर लगाने जैसे एडिटिंग टूल्स भी मिलेंगे, जिनकी मदद से आप स्कैन हुए दस्तावेज में मनचाहे बदलाव कर सकेंगे।
स्कैन
PDF फाइल में बदल जाएगा स्कैन हुआ दस्तावेज
स्कैन होते ही आपका दस्तावेज PDF फाइल में बदल जाएगा और यह डॉक्यूमेंट्स में स्कैन्ड नाम के फोल्डर में दिखेगा। अभी यह फीचर केवल गूगल पिक्सल फोन्स में उपलब्ध है और माना जा रहा है कि धीरे-धीरे कंपनी अन्य एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी इसे रोल आउट कर देगी।
बता दें कि मोबाइल के जरिये दस्तावेज स्कैन करने के लिए कई ऐप्स पहले से ही मौजूद हैं। गूगल ड्राइव में भी ऐसा विकल्प मिलता है।