Page Loader
ऑफलाइन भी गूगल ड्राइव का कर सकते हैं उपयोग, जानिए तरीका 
गूगल ड्राइव का उपयोग ऑफलाइन भी कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऑफलाइन भी गूगल ड्राइव का कर सकते हैं उपयोग, जानिए तरीका 

Mar 17, 2024
04:44 pm

क्या है खबर?

गूगल की क्लाउड स्टोरेज सर्विस गूगल ड्राइव का उपयोग यूजर्स अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर डिवाइस पर कर सकते हैं। गूगल ड्राइव पर यूजर्स को ऑडियो, वीडियो, फोटो और डॉक्यूमेंट समेत अन्य फाइल्स को स्टोर करने और शेयर करने की अनुमति मिलती है। कंपनी गूगल ड्राइव में एक ऑफलाइन मोड फीचर देती है, जिससे यूजर्स डिवाइस से लगातार इंटरनेट कनेक्शन जोड़े रखे बिना भी क्लाउड पर स्टोर फाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं।

प्रक्रिया

गूगल ड्राइव के ऑफलाइन मोड का उपयोग मोबाइल पर कैसे करें? 

गूगल ड्राइव ऑफलाइन मोड का उपयोग मोबाइल पर करने के लिए गूगल ड्राइव ऐप ओपन करें और ऊपरी दाएं कोने में मौजूद '3 डॉट मेनू' पर टैप कर 'सेटिंग्स' विकल्प पर टैप करें। अब 'ऑफलाइन एक्सेस' पर टैप करें और ऑफलाइन एक्सेस के बगल में स्थित स्विच पर 'टॉगल' करें। इसके बाद आप फोन में गूगल ड्राइव के ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ऑन करने के लिए आपको शुरू में अपने डिवाइस में इंटरनेट कनेक्ट रखना होगा।

प्रक्रिया

कंप्यूटर पर गूगल ड्राइव ऑफलाइन मोड का उपयोग कैसे करें? 

अपने कंप्यूटर पर गूगल ड्राइव के ऑफलाइन का उपयोग करने के लिए किसी ब्राउजर में गूगल ड्राइव वेबसाइट (https://drive.google.com/) पर जाएं और ऊपरी दाएं कोने में दिख रहे 'गियर आइकन' पर क्लिक करें और 'सेटिंग्स' विकल्प को चुनें। अब ऑफलाइन सेक्शन के अंदर दिख रहे क्रिएट, ओपन और एडिट चेक बॉक्स को 'टिक' करें। इसके बाद सेटिंग्स को सेव करने के लिए 'सेव चेंज' विकल्प पर क्लिक करें। अब आप ऑफलाइन मोड का उपयोग कर सकते हैं।