Page Loader
गूगल पॉडकास्ट शो यूट्यूब म्यूजिक पर करना चाहते हैं ट्रांसफर? यह है आसान तरीका
गूगल पॉडकास्ट शो आप यूट्यूब म्यूजिक पर ट्रांसफर कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल पॉडकास्ट शो यूट्यूब म्यूजिक पर करना चाहते हैं ट्रांसफर? यह है आसान तरीका

Dec 30, 2023
03:32 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने पॉडकास्ट सर्विस को बंद करने वाली है। अगले साल अप्रैल महीने से गूगल की पॉडकास्ट सर्विस यूट्यूब म्यूजिक पर उपलब्ध होगी। आप आसान तरीके से अपने गूगल पॉडकास्ट पर मौजूद पॉडकास्ट को यूट्यूब म्यूजिक पर ट्रांसफर कर सकेंगे। माइग्रेशन टूल को गूगल पॉडकास्ट ऐप से एक्सेस किया जा सकता है। गूगल पॉडकास्ट को यूट्यूब म्यूजिक पर ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में यूट्यूब म्यूजिक ऐप इंस्टॉल करें।

तरीका

यूट्यूब म्यूजिक पर इस तरह ट्रांसफर करें पॉडकास्ट

अपने आईफोन या एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल पॉडकास्ट ऐप ओपन करें। यहां एक बैनर आपको अप्रैल, 2024 में गूगल पॉडकास्ट के बंद होने के बारे में बताता है। इसके नीचे मौजूद 'एक्सपोर्ट' बटन पर क्लिक करें। एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक करते ही यूट्यूब म्यूजिक ऐप खुल जाएगी। अब 'ट्रांसफर' बटन पर टैप करें, जिससे माइग्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी 'कंटिन्यू' पर क्लिक करने पर आपके सभी पॉडकास्ट यूट्यूब म्यूजिक पर ट्रांसफर हो जाएंगे। आप यहां पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन भी देख सकते हैं।

तरीका

यूट्यूब म्यूजिक में मैनुअल तरीके से कैसे ऐड करें पॉडकास्ट?

यूट्यूब म्यूजिक में मैनुअल तरीके से पॉडकास्ट ऐड करने के लिए यूट्यूब म्यूजिक ऐप ओपन करें और 'लाइब्रेरी' में जाएं। अब फिल्टर लगाकर आप उन पॉडकास्ट को चुनें, जिनके लिए आपने सदस्यता ली है। अगर आप जिस पॉडकास्ट को ऐड करना चाहते हैं वह यूट्यूब म्यूजिक पर लिस्ट है, तो पॉडकास्ट ब्राउज करें विकल्प को चुनें और इसे अपनी लाइब्रेरी में ऐड करें। अगर पॉडकास्ट लिस्ट नहीं है तो RSS फीड से पॉडकास्ट ऐड करने का विकल्प चुनें।