Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में आ रही परेशानी, फीके दिख रहे हैं फोटो के रंग
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में आ रही परेशानी

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में आ रही परेशानी, फीके दिख रहे हैं फोटो के रंग

Jan 30, 2024
10:36 am

क्या है खबर?

सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स में कई कलर प्रोफाइल देती है। इसमें 'नैचुरल' प्रोफाइल में फोटो के रंग बिल्कुल वैसे ही दिखते हैं, जैसे वो असली में होते हैं, वहीं 'विविड' प्रोफाइल में रंगों में सैचुरेशन ज्यादा होती है, जो सुंदर दिखते हैं, लेकिन असली नहीं होते। बताया जा रहा है कि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 'विविड' प्रोफाइल ठीक से काम नहीं कर रहा।

परेशानी

क्या परेशानी आ रही है?

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के यूजर्स ने बताया कि विविड प्रोफाइल में उन्हें रंग थोड़े धुंधले और उड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रोफाइल में गैलेक्सी S23 के मुकाबले रंग बहुत फीके नजर आए। हालांकि, बाकी प्रोफाइल पर इस तरह की कोई परेशानी नजर नहीं आई। इसलिए माना जा रहा है कि यह सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्या हो सकती है। अभी तक सैमसंग की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।

कीमत

इसी महीने लॉन्च हुआ है गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 

सैमसंग में इसी महीने की 17 तारीख को फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज सैमसंग गैलेक्सी S24 को लॉन्च किया था, जिसमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल शामिल हैं। सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज गूगल के जेमिनी प्रो और इमेजन 2 से लैस है, जो इसे बिल्ट-इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल की सुविधा देने वाला पहला स्मार्टफोन बनाता है। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत 1.29 से शुरू होकर 1.59 लाख रुपये तक जाती है।