इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया 'हैक्ड हब' फीचर, अकाउंट एक्सेस की समस्या का करेगा समाधान
इंस्टाग्राम ने 'हैक्ड हब' नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है। फीचर यूजर्स को उनका अकाउंट एक्सेस करने में मदद करेगा। कई बार यूजर हैकिंग तथा अन्य समस्या के कारण अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाते हैं। ऐसे समय में यह फीचर अकाउंट को एक्सेस करने में मदद करता है। इंस्टाग्राम ने कहा, 'हमने यूजर्स के लिए 'हैक्ड हब' बनाया है। यहां यूजर्स अकाउंट एक्सेस जैसी समस्याओं को रिपोर्ट कर उनका हल प्राप्त कर सकते हैं।'
फीचर का कैसे करें उपयोग?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने कहा कि यदि अकाउंट एक्सेस करने में आप असमर्थ हैं, तो अपने फोन या डेस्कटॉप ब्राउजर पर www.instagram.com/hacked विजिट करें। यहां आप टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन, फॉरगेट पासवर्ड या हैक विकल्प चुन सकते हैं। अब अकाउंट एक्सेस के लिए सामने दिख रहे कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा और अकाउंट संबंधित जानकारियां देना होंगी। यदि आपके जानकारी से जुड़े कई अकाउंट्स हैं, तो आपको जिस अकाउंट ले लिए मदद चाहिए उसे चुन सकते हैं।