Page Loader
गूगल ने बार्ड का नाम बदलकर किया जेमिनी, ऐप भी किया लॉन्च 
गूगल ने बार्ड का नाम बदलकर जेमिनी कर दिया है (तस्वीर: गूगल)

गूगल ने बार्ड का नाम बदलकर किया जेमिनी, ऐप भी किया लॉन्च 

Feb 08, 2024
09:09 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने आज (8 फरवरी) अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड का नाम बदलकर जेमिनी कर दिया है। नाम बदलने के साथ-साथ कंपनी ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक जेमिनी ऐप भी लॉन्च किया है। गूगल में जेमिनी की देखरेख करने वाली सिसी हसियाओ ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक सच्चे AI असिस्टेंट के निर्माण की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण पहला कदम है, जो संवादी, मल्टीमॉडल और पहले से कहीं अधिक मददगार है।"

अल्ट्रा

गूगल ने जेमिनी अल्ट्रा 1.0 भी किया रिलीज

गूगल ने लार्ज लैंग्वेज मॉडल का सबसे उन्नत संस्करण जेमिनी अल्ट्रा 1.0 को भी रिलीज किया है। कंपनी के अनुसार, जेमिनी अल्ट्रा टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो में एक अच्छा बेंचमार्क सेट करता है और कोडिंग और लॉजिकल रीजनिंग जैसे जटिल कार्यों को आसानी से प्राप्त कर करता है। इस मॉडल का उपयोग करने के लिए यूजर्स को जेमिनी एडवांस्ड सदस्यता लेनी होगी, जो 20 डॉलर (लगभग 1,659 रुपये) प्रति माह के गूगल वन AI प्रीमियम प्लान में शामिल है।

मुकाबला

इन चैटबॉट्स से होगा जेमिनी का मुकाबला

गूगल का जेमिनी OpenAI के ChatGPT और अन्य प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। द वर्ज के परीक्षणों में जेमिनी AI मॉडल-संचालित बार्ड को OpenAI के GPT-4 मॉडल के लगभग बराबर पाया गया, लेकिन वह काफी धीमा था। एंड्रॉयड यूजर्स नए जेमिनी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वे गूगल असिस्टेंट को बदलने के लिए नए ऐप के माध्यम से जेमिनी को अपने डिफॉल्ट असिस्टेंट के रूप में सेट कर सकते हैं।