आईफोन 15 प्रो के एक्शन बटन पर सेट कर सकते हैं 2 शॉर्टकट, जानिए तरीका
ऐपल ने इसी महीने अपने आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं। आईफोन 15 प्रो में एक नया एक्शन बटन दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स शॉर्टकट सेट करके अपने किसी काम को एक बार बटन दबाकर कर सकते हैं। एक आसान प्रक्रिया के तहत एक्शन बटन पर यूजर्स एक साथ 2 शॉर्टकट भी सेट कर सकते हैं।
एक्शन बटन पर कैसे सेट करें 2 शॉर्टकट?
आईफोन 15 प्रो के एक्शन बटन में एक ही समय में 2 शॉर्टकट को सेट करने के लिए आपको सबसे पहले फेडेरिको का नया 'मल्टीबटन' शॉर्टकट डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद ओपन करने पर आपको एक्शन बटन के लिए 2 अलग-अलग शॉर्टकट चुनने का विकल्प मिलेगा। आप अपने उपयोग के अनुसार पहले और दूसरे क्रम में किसी भी शॉर्टकट को सेट करके उसका उपयोग कर सकते हैं।
2 शॉर्टकट का कैसे कर सकेंगे उपयोग?
एक्शन बटन 2 शॉर्टकट सेट करने के बाद आप उसका उपयोग भी बहुत ही आसान तरीका से कर सकते हैं। आपने जिस क्रम में शॉर्टकट सेट किया होगा, उसी हिसाब से आपको एक्शन बटन दबाना भी होगा। एक बार बटन दबाने पर आप पहले शॉर्टकट का उपयोग कर पाएंगे, जबकि दूसरे शॉर्टकट का उपयोग करने के लिए आपको एक्शन बटन को कई बार दबाना होगा। शॉर्टकट सेट करते समय आपको फ्लैश, DND, म्यूजिक और कैमरा जैसे अन्य विकल्प मिलते हैं।