रिसेट करना है व्हाट्सऐप का टू स्टेप वेरिफिकेशन पिन? यहां जानें तरीका
व्हाट्सऐप यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) फीचर उपलब्ध कराती है। यह फीचर एक्टिव करते समय यूजर्स एक यूनिक पिन बनाते हैं और उसकी पुष्टि करते हैं, जो आपके अकाउंट एक्सेस के लिए आवश्यक है। 2FA पिन, SMS या फोन कॉल से आपको प्राप्त होने वाले 6 अंकों के कोड से अलग होता है। आप आसानी से व्हाट्सऐप के 2FA पिन को कभी भी रिसेट कर सकते हैं।
ईमेल अकाउंट लिंक होने पर 2FA पिन कैसे रिसेट करें?
व्हाट्सऐप का 2FA पिन रीसेट करने के लिए होम स्क्रीन से 3 डॉट मेन्यू पर टैप करके सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद अकाउंट विकल्प टैप करके टू स्टेप वेरिफिकेशन पर टैप करें और रिसेट पिन को चुनें। अब पिन चेंज करने के लिए सेंड ईमेल विकल्प पर टैप करें और अपने रजिस्टर्ड ईमेल को चेक करें। अंत में ईमेल में आए लिंक पर क्लिक करके अपना 2FA पिन रिसेट करें।
बिना ईमेल 2FA पिन कैसे रिसेट करें?
व्हाट्सऐप ऐप को ओपन करके 2FA पिन रीसेट करने के लिए होम स्क्रीन से 3 डॉट मेन्यू पर टैप करके सेटिंग्स में जाएं। अब सेटिंग्स से अकाउंट विकल्प पर टैप करके टू स्टेप वेरिफिकेशन पर टैप करें और रिसेट पिन विकल्प को चुनें। ईमेल लिंक नहीं होने की स्थिति में व्हाट्सऐप आपको 7 दिन बाद पिन रिसेट करने के लिए कहेगा। 7 दिन बाद आपको रिसेट अकाउंट का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर आप नया पिन सेट कर सकेंगे।