
फ्री फायर मैक्स में 3 जनवरी के कोड्स को ऐसे करें रिडीम, मुफ्त में मिलेंगे गिफ्ट्स
क्या है खबर?
गरेना फ्री फायर मैक्स ने 3 जनवरी के रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। गेम निर्माता यूजर्स को आकर्षित करने के लिए नियमित रूप से इन रिडीम कोड्स को जारी करते हैं। इन कोड्स को इस्तेमाल करने से गेमर्स गेम में अनोखे गिफ्ट्स फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
यह एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल रॉयल एक्शन-एडवेंचर गेम है। इसमें मिलने वाला रिवॉर्ड रिडेम्पशन सिस्टम गेमिंग यूजर्स को गिफ्ट्स आइटम्स प्राप्त करने और गेम में आगे रहने में मदद करते हैं।
जानकारी
iOS पर उपलब्ध नहीं है फ्री फायर मैक्स
गरेना ने बैटल रॉयल गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फ्री फायर मैक्स को सितंबर, 2021 में फ्री फायर क्लासिक के नए और बेहतर ग्राफिक्स वाले वर्जन के रूप में पेश किया गया था।
फ्री फायर मैक्स अपने हाई रेजोल्यूशन ग्राफिक्स की वजह से लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है।
इस गेम को 111 डॉट्स स्टूडियो द्वारा डेवलप किया है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, यह iOS पर उपलब्ध नहीं है।
नियम
सीमित समय के लिए वैध होते हैं ये कोड
फ्री फायर मैक्स कोड को रिडीम करने के लिए गेमर्स को कुछ नियमों का पालन करना होता है।
ये कोड्स केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम करने योग्य हैं, जिन्हें VPN के माध्यम से भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
प्रत्येक गेमर कई कोड रिडीम कर सकता है, लेकिन हर कोड केवल एक बार ही प्रयोग हो सकता है।
इन कोड्स का इस्तेमाल सीमित समय 12 से 18 घंटों के अंदर करना होता है।
रिडीम कोड
फ्री फायर मैक्स में 3 जनवरी के लिए रिडीम कोड
नीचे दिए गए कोड आप आज यानी 3 जनवरी के लिए फ्री फायर मैक्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके यूजर्स रिवॉर्ड पा सकते हैं।
FFCM-CPSJ-99S3, MCPW-3D28-VZD6, ZZZ7-6NT3-PDSH, XZJZ-E25W-EFJJ
V427-K98R-UCHZ, 3IBB-MSL7-AK8G, J3ZK-Q57Z-2P2P, GCNV-A2PD-RGRZ
4ST1-ZTBE-2RP9, 6KWM-FJVM-QQYG, EYH2-W3XK-8UPG, UVX9-PYZV-54AC
BR43-FMAP-YEZZ, FF7M-UY4M-E6SC, 8F3Q-ZKNT-LWBZ, WEYV-GQC3-CT8Q
X99T-K56X-DJ4X, MCPW-2D1U-3XA3, FFCM-CPSE-N5MX, HNC9-5435-FAGJ
NPYF-ATT3-HGSQ, FFCM-CPSG-C9XZ, MCPW-2D2W-KWF2
इन कोड्स की मदद से गेमर्स सुरक्षात्मक गियर, हीरे-जवाहरात, नई स्किन, रॉयल वाउचर और पालतू जानवर जैसे कई गिफ्ट्स आइटम्स फ्री में प्राप्त करते हैं।
नियम
फ्री फायर मैक्स में ऐसे रिडीम करें कोड
फ्री फायर मैक्स में कोड को (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाकर रिडीम किया जा सकता है।
यहां पर यूजर को फेसबुक, ट्वीटर, हुवाई, ऐपल ID, गूगल या VK अकाउंट से लॉग-इन करना होगा।
इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम करने योग्य कोड लिखें और 'Confirm' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Ok' पर टैप करें।
हर सफल रिडेम्पशन पर आपको एक नया गिफ्ट मिलेगा, जिसे आप गेम के मेल बॉक्स सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।