Page Loader
आईफोन में ऐसे ऑन करें लॉकडाउन मोड, साइबर हमलों रहेंगे सुरक्षित
ऐपल ने आईफोन यूजर्स को स्पाइवेयर हमले को लेकर चेतावनी दी है

आईफोन में ऐसे ऑन करें लॉकडाउन मोड, साइबर हमलों रहेंगे सुरक्षित

Apr 14, 2024
09:30 am

क्या है खबर?

ऐपल ने हाल ही में अपने आईफोन यूजर्स को स्पाइवेयर हमले को लेकर चेतावनी दी है। कंपनी ने कहा है कि भारत समेत दुनिया के 92 देश में आईफोन यूजर्स पर स्पाइवेयर हमले का खतरा मंडरा रहा है। आईफोन के जिन यूजर्स को संदेह है कि उन्हें स्पाइवेयर द्वारा लक्षित किया जा सकता है, वे अपने डाटा की सुरक्षा के लिए अपने ऐपल डिवाइस पर लॉकडाउन मोड ऑन कर सकते हैं।

तरीका

आईफोन पर लॉकडाउन मोड कैसे चालू करें?

अपने आईफोन पर लॉकडाउन मोड चालू करने के लिए सबसे पहले डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं और इसके बाद प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी विकल्प पर टैप करें। प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी मेनू को नीचे की तरफ स्क्रॉल करते जाएं, जहां आपको 'लॉकडाउन मोड' का विकल्प दिखे उस पर टैप करें। इसके बाद 'ऑन लॉकडाउन मोड' पर टैप करें। अंत में 'टर्न ऑन एंड रीस्टार्ट' विकल्प को चुनें फिर अपना डिवाइस पासकोड दर्ज करें।

फीचर

क्या है लॉकडाउन मोड?

ऐपल ने लॉकडाउन मोड को यूजर्स के लिए कुछ सबसे खतरनाक डिजिटल खतरों से बचाने के लिए डिजाइन किया है। कंपनी का कहना है कि जब लॉकडाउन मोड चालू होता है, तो ऐपल डिवाइस उस तरह से काम नहीं करेगा जैसा कि वह आमतौर पर करता है। लॉकडाउन मोड में आपका डिवाइस अपने आप गैर-सुरक्षित वाई-फाई नेटवर्क से नहीं जुड़ेगा और गैर-सुरक्षित वाई-फाई नेटवर्क से डिस्कनेक्ट हो जाएगा। इसमें कुछ वेबसाइटें अधिक धीमी गति से लोड हो सकती हैं।