
इंस्टाग्राम रील्स बनाने में हासिल करें महारत, ये तरीके लें काम
क्या है खबर?
टिक-टॉक से शुरू हुआ शॉर्ट वीडियो बनाने का क्रेज इंस्टाग्राम रील्स आने के बाद जबरदस्त बढ़ गया है। यह लोगों को अपनी कला दिखाने के साथ पैसा कमाने का जरिए भी है।
ऐसे में क्रिएटर अपनी रील्स को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं और आकर्षक कंटेंट इसके लिए पहली आवश्यकता है।
आइये जानते हैं एंड्राॅयड डिवाइस पर इंस्टाग्राम रील्स बनाने में महारत हासिल करने के आसान तरीके क्या हैं।
ऑडियो
सही ऑडियो का करें चयन
किसी भी इंस्टाग्राम रील्स को आकर्षक बनाने के लिए उसका ऑडियो बेहतर होना जरूरी है। रील की टोन सेट करने के लिए सही ऑडियो का चुनाव करें।
इसके लिए इंस्टाग्राम की लाइब्रेरी में स्क्रॉल करें या अपने कंटेंट की थीम के अनुरूप मूल ऑडियो का चयन करें।
सही साउंडट्रैक आपके वीडियो को ज्यादा आकर्षक और भरोसेमंद बना सकता है, जिससे शेयर किए जाने की संभावना बढ़ जाती है। ट्रेंडिंग ऑडियो व्यूज बढ़ाने में मदद करता है।
योजना
रील बनाने से पहले बनाएं योजना
रिकॉर्ड करने से पहले रील्स को लेकर योजना बनाना जरूरी है। इसके जरिए जरिए जो संदेश देना चाहते हैं, उसे लिख लें।
पूरे वीडियो में दिलचस्पी बनाए रखने के लिए एक स्पष्ट शुरुआत, मध्य और अंत तय करें और कंटेंट के हर सेगमेंट का जुड़ाव नजर आना चाहिए।
ऐप में फिल्टर, इफेक्ट और टेक्स्ट ओवरले जैसे कई तरह के क्रिएटिव टूल मिलते हैं, जिनका उपयोग करके आप अपने वीडियो में बिना ज्यादा बदलाव किए कुछ अनोखा जोड़ सकते हैं।
साइज
कितना लंबा होना चाहिए वीडियो?
आप 3 मिनट तक की इंस्टाग्राम रील्स बना सकते हैं, लेकिन छोटे वीडियो दर्शकों को ज्यादा आकर्षित करते हैं।
ऐसे में जानकार 30-90 सेकेंड के बीच की अवधि की रील्स बनाने का सुझाव देते हैं, जो आसानी से प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के स्क्रॉलिंग व्यवहार में आ जाती हैं।
सही कैप्शन आपकी रील में संदर्भ जोड़ते हैं, जिससे यह अधिक आकर्षक बन जाती है, जबकि हैशटैग आपके कंटेंट को प्रासंगिक विषयों या रुझानों के अंतर्गत इसके सर्च को बढ़ाते हैं।