Page Loader
फोनपे पर कैसे नए बैंक खाते को बनाएं प्राथमिक? जानिए तरीका 
फोनपे पर कई खातों में से एक को प्राथमिक खाता चुनना होता है

फोनपे पर कैसे नए बैंक खाते को बनाएं प्राथमिक? जानिए तरीका 

Feb 05, 2025
07:13 am

क्या है खबर?

फोनपे पर एन्क्रिप्टेड सॉफ्टवेयर के माध्यम से बैंक खातों को अपने स्मार्टफोन से सुरक्षित रूप से लिंक करने की अनुमति मिलती है। यह बिना किसी विवरण को साझा किए अपने बैंक खाते से किसी को भी पैसे ट्रांसफर करने में मदद करता है। इसमें आप कई बैंक खाते जोड़ सकते हैं, लेकिन आपको प्राथमिक बैंक खाते के रूप में किसी एक बैंक खाते का चयन करना होगा। आइये जानते हैं आप किसी बैंक खाते को प्राथिमक कैसे बना सकते हैं।

प्राथिमक खाता 

क्या होता है प्राथमिक बैंक खाता?

डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पर कई बैंक खातों में से एक प्राथमिक खाता होता है, जिसका इस्तेमाल डिफॉल्ट रूप से पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। फोनपे में एक ही बैंक खाता है तो यह आपका डिफॉल्ट प्राथमिक खाता होता है। आपके पास कई बैंक खाते हैं तो आप इसमें से किसी एक को प्राथमिक बैंक खाते के रूप में चुन सकते हैं। इससे जब भी आप कोई भुगतान करेंगे तो पैसा प्राथमिक खाते से कटेगा।

तरीका 

कैसे सेट करें प्राथमिक खाता?

फोनपे में अपना प्राथमिक बैंक खाता बदलने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा। होम स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने पर अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप कर सेटिंग में जाएं, जहां आप अपने फोनपे अकाउंट से संबंधित विभिन्न विकल्प देख सकते हैं। यहां 'पेमेंट मेथड' जाकर 'बैंक अकाउंट' पर क्लिक करें। खाते का चयन कर 'सेट एज प्राइमरी' पर क्लिक करें और हरा टिक इंगित करेगा कि यह प्राथमिक खाता बन चुका है।