Page Loader
ChatGPT सर्च को बना सकते हैं अपना डिफॉल्ट सर्च इंजन, जानिए तरीका
ChatGPT सर्च को डिफॉल्ट सर्च इंजन बना सकते हैं

ChatGPT सर्च को बना सकते हैं अपना डिफॉल्ट सर्च इंजन, जानिए तरीका

Nov 11, 2024
10:48 am

क्या है खबर?

कई लोग इंटरनेट पर जानकारी खोजने के लिए गूगल का उपयोग करते हैं, जो दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च पेज है। अब ChatGPT ने भी अपना सर्च इंजन लॉन्च किया है ताकि वह गूगल को चुनौती दे सके। OpenAI का यह टूल रिसर्च पेपर लिखने, सैलरी पर बातचीत करने जैसे कामों में मददगार है। इसकी बढ़ती क्षमताएं गूगल सर्च इंजन को टक्कर दे रही हैं। आप ChatGPT सर्च को अपना डिफॉल्ट सर्च इंजन भी बना सकते हैं।

तरीका

ChatGPT सर्च को डिफॉल्ट सर्च इंजन कैसे बनाएं?

ChatGPT सर्च को क्रोम में जोड़ने के लिए पहले इसका अनाउंसमेंट पेज खोलें। इसके बाद 'डाउनलोड क्रोम एक्सटेंशन' पर क्लिक करें, जो आपको आधिकारिक वेब स्टोर पेज पर ले जाएगा। वहां 'ऐड टू क्रोम' पर क्लिक करें और 'ऐड एक्सटेंशन' का चयन करें। अब एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी कि ChatGPT सर्च जोड़ दिया गया है। अब क्रोम के ऊपरी-दाएं कोने में पहेली आइकन पर क्लिक करें और 'पिन' विकल्प को चुनें, जो नीला हो जाएगा।

तरीका

क्या है आगे की प्रक्रिया?

ChatGPT सर्च का उपयोग करने के लिए पहले गूगल क्रोम के एड्रेस बार में अपना प्रश्न टाइप करें। सुनिश्चित करें कि नीला आइकन चुना गया हो। ChatGPT सर्च का उपयोग करने के लिए आपके पास ChatGPT प्लस अकाउंट होना चाहिए, जिसकी सदस्यता 20 डॉलर (लगभग 1,687 रुपये) प्रति माह है। अगर आप ChatGPT सर्च बंद करना चाहते हैं, तो क्रोम एक्सटेंशन बार में आइकन पर क्लिक करें और 'मैनेज एक्सटेंशन' पर क्लिक करके 'ऑन' टॉगल बंद करें।