कंप्यूटर और लैपटॉप में सेव जरूरी फाइल्स और फोल्डर्स को रखें सुरक्षित, ऐसे करें लॉक
कंप्यूटर और लैपटॉप लोगों की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गए हैं। मनोरंजन से लेकर कई जरूरी कामों तक के लिए आज ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। कई लोगों के कंप्यूटर और लैपटॉप में ऐसी जानकारी होती है कि अगर वो किसी गलत हाथ में पड़ जाए तो उनका बहुत नुकसान हो सकता है। अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में भी ऐसी जानकारी का कोई फोल्डर है तो आप उसे सुरक्षित रखने के लिए लॉक कर सकते हैं।
फाइल सिस्टम को इन्क्रिप्ट कर करें लॉक
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में फाइल्स और फोल्डर्स को लॉक करने का सबसे अच्छा तरीका फाइल सिस्टम को इन्क्रिप्ट करना है। इसकी मदद से आप किसी भी फाइल और फोल्डर को अन्य यूजर्स से सुरक्षित रख सकते हैं। उन्हें लॉक करने के बाद आपके अलावा कोई भी उन तक पहुंच नहीं पाएगा। यह विंडोज 10, विंडोज 8.1, विंडोज 8, विंडोज विस्टा या विंडोज XP में बहुत अच्छी तरह से काम करता है।
कैसे करें इन्क्रिप्ट?
ऊपर बताए गए तरीके का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में जाकर उस फाइल या फोल्डर को ओपन करना होगा, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। इसके बाद आपको उस पर राइट क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर आपके सामने कई सारे ऑप्शन्स खुलकर आ जाएंगे। उसमें से आपको प्रोपर्टीज को सिलेक्ट करना होगा। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें जनरल टैब में जाकर एडवांस बटन पर टैप करना होगा।
इंक्रिप्ट कंटेंट टू सिक्योर डाटा को सिलेक्ट करो
ऐसा करने के बाद एक नया बॉक्स खुलकर आ जाएगा। यहां पर भी कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उन में से सबसे नीचे दिए जा रहे इंक्रिप्ट कंटेंट टू सिक्योर डाटा को सिलेक्ट कर उस पर टिक करें। इसके बाद राइट साइड में दिए जा रहे ओके बटन पर टैप करें। अब एक छोटा सा बॉक्स आपके सामने बनकर आ जाएगा, जिसमें हरे रंग की लाइन चल रही होगी। उसके अंत तक पहुंचने के बाद वह फोल्डर इंक्रिप्ट हो जाएगा।
लॉग इन करने के बाद लॉक फोल्डर कर पाएंगे ओपन
फोल्डर के लॉक हो जाने के बाद वह हरे रंग का दिखने लगेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी फोल्डर के लॉक हो जाने के बाद आप उसे तब ओपन कर पाएंगे जब अपने यूजर नेम और पासवर्ड से कंप्यूटर पर लॉग इन करेंगे। वहीं अगर आप अन्य यूजर नेम से लॉग इन कर लॉक हुए फोल्डर को ओपन करना चाहते हैं तो आपको इन्क्रिप्शन की (Key) की जरूरत पड़ेगी।