Page Loader
इंस्टाग्राम पर सीमित करना चाहते हैं अडल्ट और संवेदनशील कंटेंट? यहां जानें तरीका
इंस्टाग्राम पर अडल्ट कंटेंट को सिमित कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम पर सीमित करना चाहते हैं अडल्ट और संवेदनशील कंटेंट? यहां जानें तरीका

Apr 13, 2024
04:38 pm

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम आज के समय में दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप में से एक है। क्रिएटर्स बढ़ चढ़कर प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करते हैं, जिसे इंस्टाग्राम रील्स के नाम से जाना जाता है। इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम के बावजूद, जब बच्चे रील्स देख रहे होते हैं, तो 18+ कंटेंट दिखाई दे सकती है। हालांकि, ऐसे मामलों को कम करने के लिए इंस्टाग्राम पर वयस्क और संवेदनशील कंटेंट को सीमित या ब्लॉक करना मुमकिन है।

तरीका

कैसे सीमित करें संवेदनशील कंटेंट?

इंस्टाग्राम पर संवेदनशील कंटेंट को सीमित करने के लिए अपने एंड्रॉयड या iOS स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ओपन करके 'रील्स टैब' पर टैप करें। रील्स टैब पर जाते ही रील्स अपने आप प्ले हो जाएगा। अब साइड में '3 डॉट्स' पर टैप करके 'मैनेज कंटेंट प्रेफरेंस' पर टैप करें। इसके बाद 'सेंसिटिव कंटेंट' पर टैप करें। अंत में प्लेटफॉर्म पर सीमित सेंसिटिव कंटेंट देखने के लिए लिमिट कंटेंट पर टैप करें।

तरीका

अडल्ट कंटेट कैसे करें ब्लॉक? 

अडल्ट कंटेट को ब्लॉक करने के लिए इंस्टाग्राम ओपन करें और 'रील्स टैब' पर टैप करें। एक बार रील चलने के बाद साइड में '3 डॉट्स' पर टैप करें और इसके बाद 'मैनेज कंटेंट प्रिफरेंस' पर टैप करें। अब स्पेसिफिक वर्ड एंड फ्रेज' विकल्प खोलें। इसके बाद अपने इच्छानुसार विशिष्ट शब्द या वाक्यांश जोड़ें और 'डन' विकल्प पर टैप करें। समय-समय पर ऐसे कंटेंट को रिपोर्ट करके भी अडल्ट कंटेट सीमित कर सकते हैं।