Page Loader
अपने वाई-फाई की स्पीड कैसे बनाएं बेहतर? अपनाएं ये तरीके
आसान टिप्स अपनाकर आप वाई-फाई की स्पीड बढ़ा सकते हैं (तस्वीर: पिक्साबे)

अपने वाई-फाई की स्पीड कैसे बनाएं बेहतर? अपनाएं ये तरीके

May 27, 2025
02:52 pm

क्या है खबर?

आजकल ज्यादातर घरों में वाई-फाई कनेक्शन आम हो गया है, जिससे लोग वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और ऑफिस का काम करते हैं। हालांकि, कई बार इंटरनेट स्पीड बहुत कम हो जाती है या पूरे घर में नेटवर्क सही नहीं मिलता। ऐसी स्थिति में काम करने और वीडियो देखने में दिक्कत होती है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप वाई-फाई की स्पीड बढ़ा सकते हैं और इंटरनेट अनुभव बेहतर बना सकते हैं।

 सॉफ्टवेयर 

राउटर का सही चैनल चुनें और सॉफ्टवेयर करें अपडेट

राउटर डिफॉल्ट चैनल पर चलने से आसपास के नेटवर्क से टकराव हो सकता है, जिससे स्पीड घटती है। आप राउटर की सेटिंग में जाकर कम भीड़ वाले चैनल पर स्विच करें और चैनल बदल-बदलकर बेहतर विकल्प तलाशें। इसके साथ ही, राउटर का फर्मवेयर समय-समय पर अपडेट करते रहें। इससे नए फीचर मिलते हैं और स्पीड व सिक्योरिटी दोनों में सुधार आता है। ये दोनों बदलाव बिना किसी टेक्निकल ज्ञान के भी किए जा सकते हैं।

जगह

राउटर को सही जगह रखें और QoS सेटिंग इस्तेमाल करें 

राउटर को हमेशा घर के बीच वाले हिस्से में, दीवारों या इलेक्ट्रॉनिक चीजों से दूर और जमीन से थोड़ा ऊपर रखें। इससे पूरे घर में बराबर सिग्नल पहुंचता है। इसके साथ ही, QoS (क्वालिटी ऑफ सर्विस) नाम की सेटिंग को ऑन करें, जिससे जरूरी कामों जैसे वीडियो कॉल या मीटिंग को ज्यादा स्पीड मिलती है और नेटवर्क स्लो नहीं होता। ये सेटिंग भी राउटर की एडमिन साइट पर जाकर की जा सकती है।

 पासवर्ड 

सुरक्षित पासवर्ड से नेटवर्क की सुरक्षा बढ़ाएं 

अगर आपके वाई-फाई का पासवर्ड कमजोर है या सबको मालूम है, तो कई लोग बिना आपकी जानकारी के उससे कनेक्ट हो सकते हैं। इससे इंटरनेट धीमा हो जाता है। इसीलिए एक मजबूत पासवर्ड जरूर रखें जिसमें छोटे-बड़े अक्षर, नंबर और खास चिन्ह हों। आसान और आम पासवर्ड जैसे '123456' या 'password' का इस्तेमाल न करें। पासवर्ड बदलना आसान है और इससे आपकी स्पीड और सुरक्षा दोनों बेहतर होती है।