LOADING...
केवल ये आसान काम करके वाई-फाई की स्पीड और रेंज कर सकते हैं ठीक
वाई-फाई की स्पीड और रेंज आसानी से ठीक कर सकते हैं (तस्वीर: पिक्साबे)

केवल ये आसान काम करके वाई-फाई की स्पीड और रेंज कर सकते हैं ठीक

Aug 26, 2025
09:15 am

क्या है खबर?

अक्सर लोग घर में धीमे इंटरनेट, बार-बार बफरिंग या डेड जोन की समस्या से परेशान रहते हैं। ज्यादातर लोग इसका दोष इंटरनेट सेवा प्रदाता या राउटर पर डालते हैं, लेकिन असल वजह कई बार हमारे आस-पास की रोजमर्रा की चीजें होती हैं। दर्पण, धातु का फर्नीचर, माइक्रोवेव, ब्लूटूथ डिवाइस और एक्वेरियम जैसी चीजें वाई-फाई सिग्नल को रोक सकती हैं या कमजोर बना सकती हैं। आइए जानते हैं इस समस्या का समाधान कैसे कर सकते हैं।

#1

दर्पण, धातु और ब्लूटूथ से बचाएं राउटर

अगर आपका राउटर दर्पण, धातु के फर्नीचर या अलमारी के पास रखा है तो सिग्नल टकराकर कमजोर हो जाते हैं। यही नहीं, ब्लूटूथ गैजेट्स जैसे स्मार्ट स्पीकर भी वाई-फाई की ही तरंगों पर चलते हैं और कनेक्शन को धीमा कर सकते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि राउटर को इन सभी चीजों से दूर, किसी खुले और बीच वाले हिस्से में रखें। ऐसा करने से आपके वाई-फाई सिग्नल पूरे घर में आसानी से फैल पाएंगे।

#2

माइक्रोवेव और पानी की टंकियां भी बनते हैं अवरोध 

किचन के पास रखा राउटर माइक्रोवेव की तरंगों से प्रभावित होकर इंटरनेट को धीमा कर सकता है। इसी तरह, पानी से भरे एक्वेरियम या टंकियां वाई-फाई सिग्नल को सोख लेती हैं और आसपास डेड जोन बना देती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए कोशिश करें कि राउटर को किचन या पानी वाली किसी भी बड़ी वस्तु से दूर रखें। छोटी-सी जगह बदलने से भी आपका इंटरनेट काफी बेहतर और स्थिर हो सकता है।

#3

सही जगह रखने से बढ़ेगी इंटरनेट स्पीड 

अगर राउटर को कैबिनेट में छिपाकर या बड़े फर्नीचर के पीछे रखा गया है, तो सिग्नल कमजोर होकर घर के सभी हिस्सों तक नहीं पहुंच पाएगा। इसलिए राउटर को हमेशा एक खुले, ऊंचे और केंद्रीय स्थान पर रखें। दीवारों और बंद दरवाजों से बचें, ताकि सिग्नल आसानी से दूर तक फैल सके। ये छोटे-छोटे बदलाव वाई-फाई की स्पीड और कवरेज को तुरंत बेहतर बना सकते हैं, जिससे तेज डाउनलोड, स्मूथ स्ट्रीमिंग और बिना रुकावट के गेमिंग संभव हो पाती है।