Page Loader
आईफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते हैं? इन बातों का ध्यान रख करें उपयोग
आप आसानी से आईफोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं

आईफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते हैं? इन बातों का ध्यान रख करें उपयोग

Dec 29, 2023
04:22 pm

क्या है खबर?

आईफोन या किसी अन्य गैजेट का बैटरी लाइफ बेहतर होना जरूरी है, क्योंकि हम उनके बिना अपने कई जरूरी कामों को नहीं कर सकते। आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अपने आईफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं। डिवाइस की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए आप सबसे पहले हैप्टिक फीडबैक कीबोर्ड को बंद कर सकते हैं। हैप्टिक फीडबैक कीबोर्ड फीचर आईफोन की बैटरी को तेजी से खर्च करता है।

टिप्स

ये टिप्स भी बैटरी लाइफ बढ़ाने में कर सकती हैं आपकी मदद

अगर आप कहीं यात्रा कर रहे हैं, तो ऑनलाइन मैप के जगह आपको ऑफलाइन मैप का उपयोग कर बैटरी लाइफ को बचा सकते हैं। लाइव एक्टिविटीज ऐप्स को लॉक स्क्रीन पर या डायनेमिक आइलैंड में एक चालू नोटिफिकेशन जारी रखने देती हैं। इसे बंद कर भी बैटरी बचाया जा सकता है। यदि आपके पास आईफोन 14 प्रो या आईफोन 15 प्रो है और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर चालू है तो आप बैटरी बचाने के लिए इसे बंद कर दें।

टिप्स

इन बातों का भी रखें ध्यान

आईफोन में मौजूद कई सारी ऐप्स यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए लोकेशन एक्सेस मांगती हैं। आप अपने आईफोन में सीमित ऐप्स को लोकेशन एक्सेस देकर बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं। अगर आप कहीं बाहर हैं तो बैटरी बचाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प लो पावर मोड है। इसे चालू कर बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है। आप इसे कंट्रोल सेंटर, सेटिंग्स ऐप के बैटरी सेक्शन या सिरी का उपयोग करके चालू कर सकते हैं।