LOADING...
एडोब फोटोशॉप का उपयोग करके ChatGPT में कैसे एडिट करें इमेज? जानिए चरणबद्ध तरीका 
ChatGPT में फोटोशॉप की मदद से आप इमेज एडिट कर सकते हैं

एडोब फोटोशॉप का उपयोग करके ChatGPT में कैसे एडिट करें इमेज? जानिए चरणबद्ध तरीका 

Dec 20, 2025
11:51 am

क्या है खबर?

OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल ChatGPT में एडोब फोटोशॉप से इमेज एडिट करना काफी आसान हो गया है। यूजर्स केवल निर्देश देकर रंग सुधार, फोटो रीटच, इमेज जूम या इफेक्ट जोड़ सकते हैं। यह टूल त्वरित एडिटिंग, प्रीव्यू और सामान्य भाषा का उपयोग करके बार-बार सुधार करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका उपयोग करने के लिए WebGPU सपोर्ट वाला ब्राउजर होना जरूरी है। आइये जानते हैं ChatGPT में फोटोशॉप से कैसे इमेज एडिटिंग करें।

शुरुआत 

ChatGPT में ऐसे जोंड़ें फोटोशॉप 

ChatGPT अकाउंट खोलें और सेटिंग्स पर जाकर ऐप्स और कनेक्टर्स पर जाएं। यहां एडोव फोटोशॉप ढूंढें और कनेक्ट चुनें। सेटअप पूरा करने के लिए अपने एडोब अकाउंट से साइन-इन करें। चैट इनपुट बॉक्स में प्लस (+) आइकन पर क्लिक कर 'मोर' विकल्प में जाकर एडोब फोटोशॉप चुनें। इससे चैट के दौरान फोटोशॉप की मदद से इमेज एडिटिंग शुरू हो जाएगी। अपने पहले प्रॉम्प्ट के साथ इमेज अपलोड करें, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।

बदलाव 

ये करते हैं इमेज में बदलाव 

आप इमेज में जो बदलाव चाहते हैं, उसका सटीक वर्णन करें। आप सैचुरेशन बढ़ाने, लाइटिंग को एडजेस्ट करने, ध्यान भटकाने वाली चीजों को हटाने या कोई विशिष्ट इफेक्ट लागू करने का अनुरोध कर सकते हैं। एडोब एक समान परिणाम प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से कई एडिटिंग को एडजेस्ट करते समय प्रॉम्प्ट का उपयोग करने की सलाह देता है। प्रोसेसिंग के बाद ChatGPT एक कैरोसेल में कई प्रीव्यू प्रदर्शित करता है, जो प्रॉम्प्ट के आधार पर अलग होते हैं।

Advertisement

प्रीव्यू 

अलग-अलग दिखाई देते हैं प्रीव्यू 

किसी भी प्रीव्यू को पूर्ण स्क्रीन मोड में खोलने के लिए उसका चयन करें। यहां से आप समायोजन को और बेहतर बना सकते हैं, विभिन्नताओं की तुलना कर सकते हैं या अतिरिक्त निर्देशों के माध्यम से एडिट जारी रख सकते हैं। आप एडिट करने, इफेक्ट जोड़ने या रंगों और टोन को समायोजित करने के लिए बार-बार अनुरोध कर सकते हैं। परिवर्तन धीरे-धीरे लागू होते हैं, जिससे आप चरण दर चरण एडिटिंग कर सकते हैं।

Advertisement