
iOS 17 इन आईफोन मॉडल्स के लिए होगा उपलब्ध, ऐसे कर सकेंगे इंस्टॉल
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल कल (18 सितंबर) अपने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17 रोल आउट करेगी।
अपग्रेड रोल आउट होने के बाद यूजर्स इसे एक आसान प्रक्रिया के तहत डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकेंगे।
बता दें, ऐपल उन आईफोन मॉडल्स को ही iOS अपग्रेड उपलब्ध कराती है, जिन्हें लॉन्च हुए 5 साल या उससे कम समय हुआ हो।
आईफोन X और उसके पहले लॉन्च हुए मॉडल्स को यह अपग्रेड नहीं मिलेगा।
मॉडल्स
इन आईफोन मॉडल्स के लिए उपलब्ध होगा iOS 17 अपग्रेड
iOS 17 अपग्रेड आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स, आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 13 प्रो मैक्स, आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स, आईफोन XR और आईफोन SE (दूसरी पीढ़ी या बाद के) मॉडल्स के लिए उपलब्ध होगा।
iOS 17 इंस्टॉल करने के लिए लगभग 6GB डाटा की जरूरत पड़ेगी।
प्रक्रिया
कैसे इंस्टॉल कर सकेंगे iOS 17?
iOS 17 डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स पर जाएं।
इसके बाद 'जनरल' विकल्प पर टैप करके सॉफ्टवेयर अपडेट विकल्प चुनें।
अब आपको एक अपडेट अलर्ट दिखाई देखा। iOS 17 डाउनलोड करने के लिए आगे बढ़ें।
डाउनलोड शुरू करने के लिए 6-अंकीय पासकोड दर्ज करें और एक बार डाउनलोड हो जाने पर, iOS 17 इंस्टॉल करें और अपने फोन को रीस्टार्ट करें।
अब आप अपने आईफोन iOS 17 का उपयोग कर सकते हैं।