iOS 17 इसी हफ्ते यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल अपने आईफोन यूजर्स के लिए 18 सितंबर को iOS 17 को रोल आउट करेगी।
इस OS अपग्रेड में यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे। यूजर्स को iOS 17 के साथ एक नया स्टैंडबाय विकल्प मिलेगा, जो आईफोन के होरिजेंटल होने पर और चार्जर से कनेक्ट होने पर सूचना केंद्र के रूप में काम करेगा।
बता दें, स्टैंडबाय मोड समय, एक्टिविटी, नोटिफिकेशन और कई अन्य विजेट दिखाता है।
फीचर्स
iOS 17 के फीचर्स
iOS 17 में लाइव वॉइसमेल फीचर मिलेगा, जिसके जरिये यूजर्स उस वॉइसमेल को देखे सकेंगे, जो स्क्रीन लॉक रहने पर आया हो। यदि यह महत्वपूर्ण हो तो यूजर्स इसे सुन भी सकते हैं।
इसमें फेसटाइम वीडियो मैसेज सपोर्ट फीचर भी मिलेगा, ताकि अगर किसी की कॉल छूट जाए तो यूजर एक वीडियो वॉइसमेल भेज सके। iOS 17 के साथ हेल्थ ऐप में एक नया मूड ट्रैकिंग फीचर भी मिल सकता है।
फीचर्स
iOS 17 के अन्य फीचर्स
iOS 17 में एक नया नेमड्रॉप फीचर भी है, जिसकी मदद से यूजर्स एयरड्रॉप में पास के किसी व्यक्ति के साथ जानकारी को तुरंत शेयर कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त आगामी अपग्रेड में सफारी में एक लॉक की गई निजी ब्राउजिंग विंडो और एक पासवर्ड शेयरिंग फीचर मिलेगा।
ऐपल ने iOS 17 के साथ ऑटोकरेक्ट में भी बड़े स्तर पर सुधार किया है, जिससे यूजर्स कुछ भी गलत टाइप करने से बच जाएंगे।