रियलमी, वनप्लस और ओप्पो में होता है निजी जानकारी इकट्ठा करने वाला फीचर, ऐसे करें बंद
क्या है खबर?
रियलमी मोबाइल में मौजूद 'एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विस' फीचर द्वारा यूजर्स का डाटा चोरी करने का मामला सामने आने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बीते दिनों जांच का आदेश दे दिया था।
रियलमी के अलावा वनप्लस और ओप्पो स्मार्टफोन्स में भी एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विस डिफॉल्ट रूप से चालू रहती है।
ये सभी फोन कलर OS के कस्टमाइज्ड वर्जन पर चलते हैं और एक ही पेरेंट कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा बनाये जाते हैं।
प्रक्रिया
ऐसे बंद करें एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विस
एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विस फीचर को बंद करने के लिए स्मार्टफोन की सेटिंग्स सेक्शन में जाएं।
यहां एडिशनल सेटिंग्स पर क्लिक करें और सिस्टम सर्विसेज सेक्शन में जाएं। अब आपको एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विस फीचर दिखाई देगा, इसे बंद करें और हैंडसेट को रीस्टार्ट करें।
बता दें, एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विस फीचर यूजर के कॉल लॉग्स, SMS और लोकेशन जैसी गोपनीय जानकारी इकट्ठा करता है।
दावा किया जाता है कि यह यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए निजी जानकारी कलेक्ट करता है।