व्हाट्सऐप पर कस्टम चैट फिल्टर बनाना है आसान, जानें आसान तरीका
व्हाट्सऐप ने अपने iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए हाल ही में एक नया कस्टम लिस्ट फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स अपनी बातचीत को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। इस फीचर के तहत यूजर्स परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों या पड़ोसियों के लिए अलग-अलग लिस्ट बना सकते हैं। व्हाट्सऐप का कहना है कि यह टूल यूजर्स को उन महत्वपूर्ण बातचीत पर ध्यान देना आसान बनाएगा, जो उन्हें चाहिए होती हैं। इससे चैट करना और भी आसान हो जाएगा।
कस्टम चैट फिल्टर का कैसे करें?
व्हाट्सऐप पर कस्टम चैट फिल्टर का उपयोग करने के लिए पहले ऐप खोलें और 'चैट टैब' पर जाएं। इसके बाद ऊपरी हिस्से में 'चैट फिल्टर' विकल्प को स्लाइड करें। वहां '+' आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। अब आपको फिल्टर का नाम लिखने और जिन चैट्स को जोड़ना है, उनका चयन करने का विकल्प मिलेगा। नाम और कॉन्टेक्ट जोड़ने के बाद, ओके पर क्लिक करें। अब आप इस फिल्टर का उपयोग करके महत्वपूर्ण चैट आसानी से खोज सकते हैं।
यह फीचर भी कंपनी ने किया पेश
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स जोड़ रही है, जिससे मैसेजिंग अनुभव बेहतर हो सके। अब कंपनी 'ऑटोमेटिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल' शुरू कर रही है, जो यूजर्स के मैसेज को हाइलाइट करने में मदद करेगा। जब यूजर्स किसी चैट में लिंक या फोन नंबर लिखेंगे, तो ये अपने आप अंडरलाइन होकर नीले रंग से हाइलाइट हो जाएंगे। ग्रुप मेंशन भी अब बोल्ड हो जाते हैं, जिससे जरूरी जानकारी आसानी से देखी जा सके।