Page Loader
व्हाट्सऐप यूजर्स को मिला ऑटोमेटिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर, जानें कैसे है उपयोगी
व्हाट्सऐप यूजर्स को मिला ऑटोमेटिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर

व्हाट्सऐप यूजर्स को मिला ऑटोमेटिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर, जानें कैसे है उपयोगी

Nov 01, 2024
09:09 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के मैसेजिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐप में लगातार नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ने अब 'ऑटोमेटिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल' को रोल आउट करना शुरू किया है, जो यूजर्स को उनके मैसेज को हाईलाइट करने में मदद करता है। टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर के साथ यूजर्स जब किसी चैट में किसी वेब लिंक या फोन नंबर को लिखते हैं तो ये अपने आप से अंडरलाइन में लिख कर नीले रंग से हाइलाइट कर देता है।

फीचर

ग्रुप मेंशन भी दिखता है बोल्ड

ग्रुप मेंशन भी अब बोल्ड होते हैं, जिससे महत्वपूर्ण जानकारी को जल्दी से देखा जा सके। यह सुधार यूजर्स को बातचीत में जरूरी मैसेज और संपर्कों को अलग से पहचानने में मदद करता है। अंडरलाइन लिंक और नंबर यूजर्स को आसानी से क्लिक करने योग्य लगते हैं। यह फीचर फिलहाल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। आने वाले दिनों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

फीचर

स्टेटस रिमाइंडर फीचर भी कंपनी ने किया लॉन्च 

व्हाट्सऐप ने नया 'स्टेटस रिमाइंडर' फीचर लॉन्च किया है, जो उन स्टेटस अपडेट्स के लिए रिमाइंडर भेजेगा जो यूजर ने नहीं देखे। यह फीचर खासतौर पर ज्यादा कॉन्टैक्ट रखने वालों के लिए उपयोगी है। इसे ऑन करने के लिए, व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में 'नोटिफिकेशन' विकल्प पर जाकर 'स्टेटस रिमाइंडर' को सक्रिय करें। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।