व्हाट्सऐप पर AI स्टिकर कैसे बनाएं? जानिए आसान तरीका
मेटा ने हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ा है, जिसमें AI स्टिकर, AI इमेज और AI चैट्स शामिल हैं। व्हाट्सऐप ने अपने AI स्टिकर फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के तहत यूजर्स अपने अनुसार AI की मदद से कोई AI स्टिकर बना सकते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर AI स्टिकर कैसे बनाएं?
व्हाट्सऐप पर AI स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले उस चैट को खोलें, जिसमें आप AI स्टिकर भेजना चाहते हैं। इसके बाद 'इमोजी आइकन' पर क्लिक करके 'स्टिकर' टैब पर जाएं और 'क्रिएट' बटन पर क्लिक करें। अब आप जैसा स्टिकर बनाना चाहते हैं, प्रांप्ट बॉक्स में उस हिसाब से विवरण लिखें और 'जनरेट' पर क्लिक करें। स्टिकर जनरेट होने के बाद आप उसे सेव करके कभी भी किसी अन्य चैट में भी कर सकते हैं।
स्टिकर को लेकर रिपोर्ट भी कर सकते हैं यूजर्स
यूजर्स व्हाट्सऐप पर AI स्टिकर को लेकर रिपोर्ट भी कर सकते हैं। अगर किसी के भेजे गए किसी स्टिकर से यूजर को कोई समस्या है तो वह उस स्टिकर पर जाकर '3 डॉट मेनू आइकॉन' पर क्लिक करके उसे रिपोर्ट कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स AI स्टिकर को क्रिएट करते समय भी रिपोर्ट कर सकते हैं। कंपनी धीरे-धीरे इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। इसका उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप ऐप अपडेट करें।