LOADING...
आईफोन 16 पर एक्शन बटन की सेटिंग में कैसे बदलें? यहां जानें तरीका
आईफोन 16 पर एक्शन बटन की सेटिंग में बदलाव करना आसान है (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 16 पर एक्शन बटन की सेटिंग में कैसे बदलें? यहां जानें तरीका

Sep 13, 2024
06:26 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने इस हफ्ते आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को एक्शन बटन पेश किया था, लेकिन अब इसे आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस मॉडल में भी किया है। एक्शन बटन यूजर्स को एक प्रेस पर कई फंक्शन तक पहुंचने की अनुमति देता। आप आसानी से इसे बदल सकते हैं।

तरीका

आईफोन 16 पर एक्शन बटन को कैसे कस्टमाइज करें? 

एक्शन बटन को कस्टमाइज करने के लिए अपने आईफोन पर 'सेटिंग' पर जाएं। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके 'एक्सेसिबिलिटी' पर टैप करें और 'फिजिकल और मोटर' के अंदर 'एक्शन बटन' पर टैप करें। अब आपको उपलब्ध एक्शन की एक सूची दिखाई देगी, यहां उन पर टैप करें, जिन्हें आप एक्शन बटन से करवाना चाहते हैं। एक्शन बटन अब इन-ऐप फीचर्स तक भी पहुंच सकता है, जैसे यूजर्स को अपनी कार को अनलॉक और लॉक करने में मदद करना।

खासियत

एक्शन बटन से क्या कर सकता हैं?

एक्शन बटन की मदद से यूजर्स कैमरा, फ्लैशलाइट या कंट्रोल को जल्दी से खोल सकते हैं। इससे रिंग और साइलेंट के बीच स्विच किया जा सकता है। यह वॉयस मेमो, फोकस, ट्रांसलेट और मैग्निफायर जैसी एक्सेसिबिलिटी सुविधाएं सक्रिय करने की अनुमति देता है। आप इससे कई चीजों के लिए शॉर्टकट का उपयोग कर सकते हैं। एक्शन बटन के लिए आप डबल-टैप या ट्रिपल-टैप के आधार पर अलग-अलग एक्शन भी असाइन कर सकते हैं।