Page Loader
कोरोना वायरस: नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन की ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को मंजूरी दे दी है

कोरोना वायरस: नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन की ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें?

Jan 03, 2023
04:08 pm

क्या है खबर?

बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन iNCOVACC को बूस्टर खुराक के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। यह वैक्सीन अब इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है। हालांकि, वर्तमान में आप केवल प्राइवेट अस्पताल में जाकर ही इसे लगवा सकते हैं। कोविशील्ड और कोवैक्सिन की तरह यह वैक्सीन लेने के लिए आपको बुकिंग करने की जरूरत पड़ेगी। आप कोविन वेबसाइट और ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

जानकारी

कोविड नेजल वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें?

नेजल वैक्सीन लगवाने के लिए https://www.cowin.gov.in/ पर जाएं और ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करें। अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें। अगर आप पहले से पंजीकृत है, तो OTP का उपयोग करके लॉगिन करें। अब पिनकोड या जिले के नाम का उपयोग करके वैक्सीनेशन केंद्र खोजें और पसंदीदा केंद्र को चुनें। अब अपने सुविधानुसार तारीख और समय चुनें तथा अंत में स्लॉट की पुष्टि करें। बता दें, वैक्सीन निजी अस्पतालों को 800 रुपये में मिलेगी और इस पर GST भी लगेगा।