शोर के कारण मीटिंग में होती है दिक्कत? माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में ऐसे एक्टिव करें नॉइज सप्रेशन
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट की टीम मैनेजमेंट ऐप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स को कई फीचर्स प्रदान करती है।
इसके साथ यूजर्स अपने सहयोगियों के साथ फाइल शेयर कर सकते हैं, कॉल पर मीटिंग कर सकते हैं और पोल भी क्रिएट कर सकते हैं।
मीटिंग के दौरान कई बार बैकग्राउंड में हो रहे शोर के कारण यूजर को और मीटिंग में शामिल अन्य सदस्यों को दिक्कत होती है।
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में मौजूद नॉइज सप्रेशन फीचर का उपयोग कर यूजर्स शोर को कम कर सकते हैं।
विकल्प
नॉइज सप्रेशन के लिए मिलते हैं 3 विकल्प
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में शोर को अलग-अलग स्तर पर काम करने के लिए यूजर्स को 3 (ऑटो, हाई और लो) विकल्प मिलते हैं।
मीटिंग के दौरान शोर को कम करने के लिए नॉइज सप्रेशन का ऑटो मोड डिफॉल्ट रूप से एक्टिव रहता है। यह कुछ स्तर तक शोर कम करता है।
हाई विकल्प तेज शोर को कम करता है। लो विकल्प पंखे और AC जैसे उपकरणों से लगातार आ रहे किसी शोर को कम करने में सक्षम है।
प्रक्रिया
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में कैसे एक्टिव करें नॉइज सप्रेशन फीचर?
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में में टीम्स विंडो से नॉइज सप्रेशन फीचर को एक्टिव करने के लिए 'सेटिंग्स' में जाएं और 'प्रोफाइल पिक्चर' पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर बाईं ओर मौजूद 'नॉइज सप्रेशन' ऑप्शन पर क्लिक करें और ऑटो, हाई और लो में से कोई एक विकल्प चुनें।
मीटिंग विंडो से नॉइज सप्रेशन एक्टिव करने के लिए 'मोर ऑप्शन' बटन पर क्लिक करके 'मीटिंग कंट्रोल्स' में जाएं।
अब 'डिवाइस सेटिंग्स' पर क्लिक करके 'नॉइज सप्रेशन' ओपन करके कोई विकल्प चुनें।