Page Loader
सुनीता विलियम्स को अभी अंतरिक्ष में इतने दिन और गुजारने पड़ेंगे
सुनीता विलियम्स को अभी और गुजारने पड़ेंगे (तस्वीर: नासा)

सुनीता विलियम्स को अभी अंतरिक्ष में इतने दिन और गुजारने पड़ेंगे

Nov 12, 2024
09:05 am

क्या है खबर?

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बीते 6 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं। बोइंग स्टारलाइनर मिशन के तहत वह अपने साथी बुच विल्मोर के साथ 1 हफ्ते के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में गई थीं, लेकिन उनके अंतरिक्ष यान में खराबी होने के कारण वह वहां फंस गईं। लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने से विलियम्स के सेहत पर काफी बुरा असर पड़ रहा है, जिसे लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है।

समय

अभी कितने दिन अंतरिक्ष में रहेंगी विलियम्स?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पास इस साल विलियम्स के वापसी की कोई योजना नहीं है। बोइंग स्टारलाइनर मिशन के दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अभी भी 3 महीने से अधिक समय ISS में गुजारना होगा और वह फरवरी, 2025 तक पृथ्वी पर वापस आ सकते हैं। विलियम्स का वजन इस में तेजी से घट रहा है जिसे लेकर लोग चिंता भी जाता रहे हैं, लेकिन नासा ने कहा है कि उन्हें आवश्यकता के अनुसार आहार दिया जा रहा है।

योजना

क्या है वापसी की योजना? 

नासा अपने किसी क्रू मिशन के आमतौर पर 4 अंतरिक्ष यात्रियों को ड्रैगन अंतरिक्ष यान से ISS पर भेजती है, लेकिन विलियम्स उनके साथ बुच विल्मोर की वापसी के लिए क्रू-9 मिशन के तहत केवल 2 अंतरिक्ष यात्रियों को ही ISS पर भेजा गया है। फरवरी, 2025 में जब क्रू-9 मिशन के दोनों अंतरिक्ष यात्री अपना मिशन पूरा कर लेंगे, तब ड्रैगन अंतरिक्ष यान के 2 खाली सीटों पर बैठकर विलियम्स और विल्मोर पृथ्वी पर वापस आएंगे।