जियो टैग और ऐपल एयर टैग, एक की कीमत कम तो दूसरे के फीचर जबरदस्त
रिलायंस जियो ने जियो टैग लॉन्च कर दिया है, जो ब्लूटूथ आधारित ट्रैकिंग डिवाइस है। जियो टैग काफी हद तक ऐपल के एयरटैग और सैमसंग के स्मार्ट टैग जैसा ही है। इसे किसी भी एक्सेसरीज और डिवाइस में अटैच कर उन्हें आसानी से खोजा जा सकता है। इनसे वाहन, पर्स, पालतू जानवर, बच्चों आदि को ट्रैक किया जा सकता है। जान लेते हैं कि बाजार में पहले से मौजूद ऐपल एयरटैग और जियो टैग में क्या अलग है।
लोकेशन की सटीक जानकारी देता है जियो टैग
जियो टैग एक साल तक बैटरी बैकअप प्रदान करता है और इसकी बैटरी को बदला भी जा सकता है। यह ट्रैकिंग डिवाइस न केवल खोई हुई वस्तुओं का पता लगाने में मदद करता है बल्कि ट्रैकर पर सिर्फ डबल-टैप करके साइलेंट फोन को भी रिंग कर सकता है। यदि कोई अपना पर्स, चाबी और अन्य सामान भूल जाता है तो जियो टैग अलर्ट भेजता है और सामान जिस स्थान पर है, उस लोकेशन की भी सटीक जानकारी देता है।
इतनी है जियो टैग की रेंज
जियो टैग इंडोर में 20 मीटर और आउटडोर में 50 मीटर की दूरी तक की रेंज देता है। यह डिवाइस ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें एक खास कम्युनिटी फाइंड फीचर है। ये यूजर्स को डिस्कनेक्ट हुए आइटम के लास्ट लोकेशन की जानकारी देता है। यदि जियो टैग खुद गायब हो जाता है तो यूजर्स जियो थिंग्स ऐप में इसके खोने की जानकारी दे सकते हैं और जियो कम्युनिटी फाइंड फीचर इसे खोजने में मदद करेगा।
एयर टैग से है सस्ता
जियो टैग के पैकेज में दिए गए बैटरी और डोरी केबल से यूजर्स जियो टैग को किसी भी वस्तु से जोड़ सकते हैं। जियो टैग सस्ता है और इसकी रेंज की भी एक लिमिट है। भारत में जियो टैग की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। हालांकि, यह जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी 749 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐपल के एयरटैग की बात करें तो यह महंगा है, जिसकी कीमत 3,490 रुपये है।
एयर टैग को ऐपल के ईकोसिस्टम का मिलता है फायदा
एयरटैग को ऐपल के ईकोसिस्टम का सबसे बड़ा फायदा मिल जाता है और उसकी मदद से ये ज्यादा बेहतर ट्रैकिंग क्षमता और फीचर प्रदान करता है। ये आईफोन के नेटवर्क का उपयोग करके फोन से 30 फीट से अधिक दूर स्थित वस्तुओं को ट्रैक कर सकता है। आइटम को खोजने के लिए एयरटैग ऐपल के अन्य आईफोन यूजर्स के ब्लूटूथ कनेक्शन का भी इस्तेमाल करता है। ये क्षमता और खासियत इसे सबसे अलग बनाती है।
ऐपल वॉच पर मिलता है एयर टैग का नोटिफिकेशन
ऐपल एयरटैग में यूजर्स अपनी जानकारी भी सेट कर सकते हैं, जिससे कि खो जाने पर जिसको भी ये टैग मिले वो NFC से लैस स्मार्टफोन के जरिए एयरटैग को टैप करके आपकी जानकारी प्राप्त कर सके। ऐपल के ईकोसिस्टम के चलते ऐपल वॉच पर भी एयर टैग का नोटिफिकेशन पा सकते हैं। ऐपल एयरटैग दिखने में छोटा और पतला है, जबकि जियो टैग थोड़ा भारी दिखता है और इसका अपना कोई व्यापक ईकोसिस्टम भी नहीं है।