Page Loader
जियो टैग ब्लूटूथ ट्रैकर डिवाइस भारत में हुआ लॉन्च, ऐपल के एयर टैग को मिलेगी टक्कर 
जियो टैग से स्मार्टफोन को भी ट्रैक किया जा सकता है

जियो टैग ब्लूटूथ ट्रैकर डिवाइस भारत में हुआ लॉन्च, ऐपल के एयर टैग को मिलेगी टक्कर 

Jun 08, 2023
05:15 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो ने ऐपल के एयर टैग जैसा एक ब्लूटूथ ट्रैकर डिवाइस जियो टैग गुरुवार को भारत में लॉन्च किया है। यह यूजर्स के स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का उपयोग करता है और उस आइटम को ट्रैक करने में मदद करता है, जिससे ट्रैकर जुड़ा हुआ है। जियो टैग की कीमत 2,199 है, लेकिन जियो की आधिकारिक वेबसाइट से आज आप इसे केवल 749 रुपये में खरीद सकते हैं।

फीचर्स

जियो टैग के फीचर्स

जियो टैग घर के अंदर 20 मीटर तक और बाहर 50 मीटर तक की ट्रैकिंग दूरी प्रदान करता है। करीब 9.5 ग्राम वजन वाला यह ट्रैकर एक बदली जा सकने वाली CR2032 बैटरी द्वारा संचालित है, जो एक साल की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यूजर्स आइटम का ट्रैक रखने के लिए इसे अपने वॉलेट, हैंडबैग या किसी अन्य आइटम में रख सकते हैं। ट्रैकर का उपयोग यूजर्स के स्मार्टफोन को ट्रैक करने के लिए भी किया जा सकता है।