LOADING...
कैसे हो रहा योनो ऐप ब्लॉक स्कैम? नुकसान से बचना है तो रखें ये सावधानी 
SBI के योनो ऐप पर आधार अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है

कैसे हो रहा योनो ऐप ब्लॉक स्कैम? नुकसान से बचना है तो रखें ये सावधानी 

Nov 18, 2025
09:08 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के योनो ऐप को लेकर फर्जी मैसेज भेजकर धोखाधड़ी की जा रही है। इसमें आधार अपडेट करने का झांसा देकर यूजर्स को फंसाया जा रहा है। इससे उनका निजी डाटा खतरे में पड़ गया है। अगर, आपको भी ऐसा मैसेज मिलता है तो सतर्क होने की जरूरत है। आइये जानते हैं यह स्कैम कैसे चलाया जा रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

तरीका 

इस तरह की जा रही धोखाधड़ी 

फेक मैसेज में SBI के नाम से लिखा होता है कि आपके योनो अकाउंट को आज रात से ब्लॉक कर दिया जाएगा, क्योंकि आपका आधार अपडेट नहीं है। इसके साथ ही मैसेज के नीचे एक APK फाइल भेजी जाती है, जिसका नाम 'SBI KYC Aadhaar Update.apk' होता है। ठग चाहते हैं कि यूजर इस फाइल को इंस्टॉल करें, जिससे उनका मोबाइल फोन हैक होकर बैंकिंग डाटा, पासवर्ड, OTP और UPI पिन तक खतरे में आ जाए।

नुकसान 

ये हो सकते हैं नुकसान 

इस तरह के फेक मैसेज साइबर अपराधियों की ओर से यूजर्स को फंसाने की सबसे आम ट्रिक है। ऐसे APK ऐप्स में आमतौर पर स्पाईवेयर, मैलवेयर या कीलॉगर होते हैं, जो आपके फोन से बैंकिंग पासवर्ड, UPI पिन, OTP, डेबिट/क्रेडिट कार्ड जानकारी, कॉन्टैक्ट्स और गैलरी से मीडिया सब कुछ चोरी कर सकते हैं। एक बार फोन हैक हो जाए तो स्कैमर्स आपके योनो अकाउंट से लेकर आपके पेटीएम, गूगलपे और UPI तक सब कुछ कंट्रोल कर सकते हैं।

ब्लॉक 

कब ब्लॉक होता है ऐप?

योनो ऐप तब ही ब्लॉक होता है, जब आप खुद गलत पासवर्ड दर्ज करते हैं, समय पर KYC नहीं करने या अकाउंट में संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है, लेकिन आधार अपडेट न करने से ब्लॉक नहीं होता। आप KYC या आधार अपडेट नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर, उसकी आधिकारिक वेबसाइट या योनो ऐप के सुरक्षित सेक्शन से कर सकते हैं। बैंक कभी भी APK इंस्टॉल करने, लिंक पर क्लिक करने या व्हाट्सऐप के जरिए कोई दस्तावेज भेजने को नहीं कहता।

बचाव 

इस तरह से रहें सुरक्षित

किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए कोई भी अज्ञात APK फाइल या ऐप डाउनलोड न करें। व्हाट्सऐप, SMS या सोशल मीडिया पर आए SBI या आधार लिंक पर क्लिक न करें। मोबाइल पर किसी भी अनजान नंबर से आया मैसेज तुरंत रिपोर्ट करें। इसके साथ ही फोन में थर्ड-पार्टी ऐप इंस्टॉलेशन हमेशा ऑफ रखें। यह भी ध्यान रखें कि किसी को भी आधार नंबर, बैंक डिटेल या OTP न दें, क्योंकि इससे अकाउंट खाली हो सकता है।