हॉनर X50i के लाइव शॉट्स हुए लीक, 4,500mAh की बैटरी समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स
हॉनर चीनी बाजार में हॉनर X50i मिड रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आधिकारिक लॉन्च से पहले टिपस्टर व्हाईलैब ने ऑनर X50i के लाइव शॉट्स शेयर किए हैं। लीक हुए शॉट्स में आगामी हैंडसेट के फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले देखा जा सकता है। इसका बैक पैनल डिजाइन हॉनर 70 प्रो के डिजाइन के समान लगता है और यह X50i काले और नीले वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है।
हॉनर X50i के फीचर्स
हॉनर X50i में 2388x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है। हैंडसेट डायमेंसिटी 6020 चिपसेट, LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज द्वारा संचालित होगा। इसमें 4,500mAh की बैटरी हो सकती है, जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश लाइट और 108MP के मुख्य कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।