Page Loader
ऑनर X50 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, 5 जुलाई को लॉन्च होगा स्मार्टफोन
ऑनर X50 में 5,700mAh की बैटरी मिलेगी (तस्वीर: ऑनर)

ऑनर X50 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, 5 जुलाई को लॉन्च होगा स्मार्टफोन

Jul 01, 2023
12:05 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर 5 जुलाई को अपने एक और स्मार्टफोन ऑनर X50 को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस हैंडसेट को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। आगामी हैंडसेट क्वालकॉम के एक नए मिड-रेंज चिपसेट स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 से लैस होगा, जिसे 8GB, 12GB और 16GB रैम वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। गीकबेंच की बेंचमार्क टेस्टिंग में इसने 606 सिंगल-कोर और 2,484 मल्टी-कोर अंक हासिल किये हैं।

फीचर्स

ऑनर X50 के फीचर्स

ऑनर X50 में 2652x1200 पिक्सल रेजोल्यूशन और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.78 इंच की फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 108MP+2MP का डुअल-कैमरा सेटअप होगा और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट के चिपसेट को 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,700mAh की बैटरी मिलेगी।