ऑनर मैजिक 6 प्रो 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, मिल सकते हैं ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर जल्द ही अपने ऑनर मैजिक 6 को लॉन्च कर सकती है, जिसमें मैजिक 6 और मैजिक 6 प्रो मॉडल शामिल हैं। आधिकारिक लॉन्च से पहले मैजिक 6 प्रो को BVL-AN16 मॉडल नंबर के साथ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से हैंडसेट स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं। आगामी हैंडसेट बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिक OS 8.0 पर बूट कर सकता है।
हैंडसेट में मिल सकती है OLED डिस्प्ले
3C लिस्टिंग के अनुसार, ऑनर मैजिक 6 प्रो में 2K पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ OLED डिस्प्ले मिल सकती है। डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश में साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें एक टेलीफोटो कैमरा भी हो सकता है। फिलहाल कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ऑनर मैजिक 6 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से होगा लैस
ऑनर मैजिक 6 प्रो क्वालकॉम के बिल्कुल नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। हैंडसेट की बैटरी 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें इनोवेटिव स्मार्ट आइलैंड नोटिफिकेशन फीचर मिलने की भी उम्मीद है। यह ऐपल के आईफोन 14 और आईफोन 15 के समान सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी मिल सकता है।