वैश्विक बाजार में लॉन्च हुई ऑनर मैजिक 4 सीरीज, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ऑनर ने MWC 2022 में अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज मैजिक 4 को वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स- मैजिक 4 और मैजिक 4 प्रो शामिल हैं। मैजिक 4 सीरीज के स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर, 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले और 50MP का प्राइमरी कैमरा है। मैजिक 4 प्रो स्मार्टफोन में 100W तक वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि मैजिक 4 में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए इनके फीचर्स जानें।
ऑनर मैजिक 4 में मुड़े हुए किनारों के साथ पंच-होल डिजाइन है, जबकि मैजिक 4 प्रो क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन के साथ आता है। दोनों फोन्स में क्रमशः IP54-रेटेड और IP68-रेटेड बिल्ड क्वालिटी दी गई है। दोनो हैंडसेट्स में 6.81 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें HDR10+ सपोर्ट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 460ppi पिक्सल डेंसिटी दी गई है।
इन स्मार्टफोन में अलग-अलग पिक्सल रेजॉल्यूशन दिया गया है। मैजिक 4 में 1224x2664 पिक्सल रेजॉल्यूशन और मैजिक 4 प्रो में 1312x2848 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिलता है। प्रो मॉडल में पहला ऐसा LTPO डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1920Hz पल्स-विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग तकनीक दी गई है।
ऑनर मैजिक 4 सीरीज में ऑनर की GPU टर्बो X तकनीक के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर है, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। मैजिक 4 में 66W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी है, जबकि मैजिक 4 प्रो में 100W वायर्ड और वायरलेस फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलती है। ऑनर मैजिक 4 प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और सेकेंड जेनरेशन का अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
इस फोन्स के कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और EIS फीचर्स भी दिए गए हैं। स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 12-आधारित मैजिक UI 6.0 पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस सीरीज में डुअल-बैंड वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
ऑनर मैजिक 4 सीरीज के स्मार्टफोन्स में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स होंगे। मैजिक 4 प्रो में 7P लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 122-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3.5x ऑप्टिकल जूम और 100X डिजिटल जूम के साथ 64MP का पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो लेंस है। मैजिक 4 का कैमरा सेटअप प्रो मॉडल के समान ही है, लेकिन इसमें 64MP का पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो लेंस के बजाय इसमें 50x डिजिटल जूम के साथ 8MP का सेंसर मिलता है।
मैजिक 4 सीरीज के स्मार्टफोन्स में सामने की तरफ, 100-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 12MP का सेंसर है। इसके साथ ही फोन्स में फेशियल रिकग्नेशन के साथ में 3डी डेप्थ कैमरा भी मिलता है।
मैजिक 4 प्रो के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,099 (लगभग 93,000 रुपये) और मैजिक 4 के 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत EUR 899 (लगभग 76,000 रुपये) से शुरू होती है। यह फोन जल्द ही भारत में आ सकते हैं।