Page Loader
ऑनर 90 सीरीज स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 200MP कैमरा समेत इन फीचर्स से होंगे लैस
ऑनर 90 में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है (तस्वीर: ट्विटर/@fabrizio_degni)

ऑनर 90 सीरीज स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 200MP कैमरा समेत इन फीचर्स से होंगे लैस

May 20, 2023
02:08 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर अपने प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के रूप में ऑनर 90 सीरीज को जल्द लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने पुष्टि की है कि आगामी स्मार्टफोन में 200MP का मुख्य कैमरा होगा, वही लंबी परफॉर्मेंस के लिए इसमें 5,000mAh की शक्तिशाली बैटरी होगी। बता दें, आगामी स्मार्टफोन सीरीज में ऑनर 90 और ऑनर 90 प्रो मॉडल शामिल होंगे।

फीचर्स

ऑनर 90 सीरीज के फीचर्स

ऑनर 90 सीरीज के हैंडसेट में 3840Hz PWM जीरो-रिस्क डिमिंग आई प्रोटेक्शन स्क्रीन दी जाएगी। टॉप-एंड मॉडल क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन 200MP के प्राइमरी कैमरे से लैस होंगे। इस बात संभावना है कि ऑनर 80 प्रो में उपयोग किए गए सैमसंग के ISOCELL HP3 सेंसर का उपयोग किया जाएगा।