LOADING...
दुनिया की पहली मेटावर्स होली का आयोजन, आप भी दोस्तों के साथ ले सकते हैं हिस्सा
मेटावर्स इवेंट में होली के रंग बिखेरे जा सकते हैं। (फोटो: युगवर्स)

दुनिया की पहली मेटावर्स होली का आयोजन, आप भी दोस्तों के साथ ले सकते हैं हिस्सा

Mar 18, 2022
05:41 pm

क्या है खबर?

रंगों का त्योहार होली देशभर में मनाया जा रहा है और आप भी इसका हिस्सा जरूर बने होंगे। जो दोस्त रंग खेलने या मिलने घर तक नहीं आ सके, उनके साथ मेटावर्स में होली खेलने का मौका भी इस साल मिल रहा है। वर्चुअल दुनिया से जुड़ा मेटावर्स लगातार ट्रेंड में बना हुआ है और कुछ भारतीय कंपनियां मिलकर दुनिया की पहली मेटावर्स होली का आयोजन कर रही हैं। आइए जानते हैं कि आप इसका हिस्सा कैसे बन सकते हैं।

इवेंट

युग मेटावर्स और कॉइनस्विच का होली इवेंट

विदेश की बड़ी टेक कंपनियां जहां मेटावर्स की मदद से लॉन्च इवेंट्स और वर्चुअल म्यूजिक कॉन्सर्ट्स कर रही हैं, भारतीय कंपनियों ने पहली बार भारतीय त्योहार को मेटावर्स में मनाने की तैयारी की है। युग मेटावर्स के फिनटेक पार्टनर के तौर पर कॉइनस्विच और टाटा टी प्रीमियम ने होली 2022 सेलिब्रेशन की तैयारी की है। कंपनियों ने दावा किया है कि यह दुनिया की पहली मेटावर्स होली होगी और ऐप की मदद से इसका हिस्सा बना जा सकेगा।

बयान

भारतीय त्योहार को मेटावर्स पर लाने की कोशिश

कॉइनस्विच के फाउंडर और CEO आशीष सिंघल ने कहा, "होली रंगों, दोस्ती और प्यार का त्योहार है। कॉइनस्विच को युग के साथ पार्टनरशिप करते हुए खुशी हो रही है कि वे भारतीय संस्कृति को मेटावर्स का हिस्सा बना पाएंगे।" उन्होंने कहा, "कॉइनस्विच में यूजर का अनुभव हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। भारत भविष्य की टेक्नोलॉजी से कैसे जुड़ता है, इस दिशा में मदद करने में हम सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं।"

Advertisement

अनुभव

दोस्तों के साथ होली, DJ और डांस

युग मेटावर्स के फाउंडर और CEO उत्कर्ष शुक्ला ने इस इवेंट को लेकर कहा, "हमने कई पश्चिमी त्योहारों और गेम्स का मेटावर्स पर सेलिब्रेशन देखा है, इसलिए हमें लगा कि रंगों का त्योहार भी ऐसे मनाया जाना चाहिए।" उत्कर्ष ने बताया, "हमने मेटावर्स में दुनिया का पहला होली अनुभव तैयार किया है। यहां लोग आकर दोस्तों के साथ होली खेल पाएंगे और DJ के साथ डांस कर सकेंगे। हमने वर्चुअल इवेंट को मजेदार बनाने पर काम किया है।"

Advertisement

तरीका

मेटावर्स में ऐसे होली खेल सकते हैं आप

मेटावर्स में होली सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए यूजर्स को ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से युग मेटावर्स ऐप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद ऐप में अपना अकाउंट बनाना होगा और मेटावर्स में जाने के लिए एक अवतार डिजाइन करना होगा। युग मेटावर्स में अभी तीन वेन्यू दिए जा रहे हैं, जिनमें से एक होली सेलिब्रेशन का है। इसे चुनने के बाद जरूरी फाइल्स डाउनलोड होंगी और आप मेटावर्स में होली खेल सकेंगे।

शादी

पिछले महीने हुई भारत की पहली मेटावर्स शादी

पिछले महीने एशिया का पहला मेटावर्स वेडिंग रिसेप्शन भी वर्चुअल दुनिया में आयोजित हुआ। तमिलनाडु में रहने वाले दिनेश क्षत्रियन और जनगनंदिनी रामास्वामी अपनी शादी का रिसेप्शन वर्चुअल स्पेस यानी कि मेटावर्स में किया। आयोजन से पहले NFT इकोसिस्टम टेक्नोलॉजी फ्रेमवर्क GuardianLink.io की ओर से पहला वेडिंग NFT कलेक्शन भी लॉन्च किया गया। क्षत्रियन और जनगनंदिनी की शादी तमिलनाडु स्थित उनके गांव में हुई, जिसके बाद हैरी पॉटर थीम आधारित वर्चुअल रिसेप्शन किया गया।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

मेटावर्स एक ऐसी वर्चुअल दुनिया है, जहां डिजिटल अवतार की मदद से पहुंचा जा सकता है और दूसरे लोगों के अवतार से जुड़ने का विकल्प मिलता है। मौजूदा सोशल मीडिया के मुकाबले मेटावर्स में कहीं बेहतर ढंग से चीजों को महसूस किया जा सकता है।

Advertisement