Page Loader
HMD भारत में लॉन्च करने वाली है अपना पहला स्मार्टफोन, मिल सकते हैं ये फीचर्स
HMD भारत में लॉन्च करने वाली है अपना पहला स्मार्टफोन (तस्वीर: HMD)

HMD भारत में लॉन्च करने वाली है अपना पहला स्मार्टफोन, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Jul 12, 2024
01:04 pm

क्या है खबर?

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नोकिया का दबदबा काफी लंबे समय तक रहा। अब नोकिया फोन निर्माता HMD भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन का नाम 'HMD एरो' होगा। इसे 25 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। यह माना जा रहा है कि HMD एरो, HMD पल्स का रीब्रांडेड वर्जन होगा। HMD पल्स विदेशों में उपलब्ध है।

फीचर्स

इन फीचर्स के साथ लॉन्च होगा स्मार्टफोन

रिपोर्ट के अनुसार, HMD एरो में HD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.65 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। यह हैंडसेट ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। यह एंड्रॉयड 14 पर बूट कर सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

फीचर्स

हैंडसेट में होगी 5,000mAh की बैटरी

HMD एरो में लंबे बैकअप के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें मुख्य कैमरा 13MP का होगा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाएगा। भारत में HMD ऐरो की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। यह CMF फोन 1 जैसे बजट स्मार्टफोन को बाजार में टक्कर देगा।