CMF फोन 1 की बिक्री हुई शुरू, यहां जानिए फीचर्स और सभी ऑफर्स
नथिंग के स्वामित्व वाली CMF ने इसी महीने अपने पहले स्मार्टफोन CMF फोन 1 को लॉन्च किया था। आज (12 जुलाई) से भारतीय बाजार में CMF फोन 1 की बिक्री शुरू हो गई है। खरीदार इस बजट स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, रिटेल पार्टनर्स और CMF इंडिया वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत बिक्री के पहले दिन कंपनी 1,000 रुपये की छूट दे रही। इसके अतिरिक्त, आप कुछ बैंक ऑफर्स का लाभ ही उठा सकते हैं।
हैंडसेट में है 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन
CMF फोन 1 में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। वीडियो चैट और सेल्फी के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/1.8 लेंस वाला सोनी का 50MP का मुख्य कैमरा है। इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
इस चिपसेट से लैस है हैंडसेट
CMF फोन 1 बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 5G चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बॉक्स के बाहर हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित OS पर बूट करता है। भारतीय बाजार में CMF फोन 1 की कीमत 6GB+128GB और 8GB+128GB के लिए क्रमशः 15,999 रुपये और 17,999 रुपये तय की गई है। अगर आप फोन के साथ 33W चार्जर खरीदते हैं, तो उसकी अलग से 799 रुपये कीमत है।