विंडोज लैपटॉप ऑन होने में हो रही समस्या? इस तरह करें ठीक
क्या है खबर?
कई बार हम ऑफिस का काम शुरू ही करने वाले होते हैं और हमारा विंडोज लैपटॉप ऑन नहीं होता है। ऐसे हालात के कारण कई बार हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
हालांकि, ऐसी स्थिति में अगर लैपटॉप में कोई बड़ी खराबी नहीं है तो आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर लैपटॉप को ऑन कर सकते हैं।
इसमें सबसे पहले यह ध्यान दें कि आपके लैपटॉप का पावर सोर्स ठीक तरह से जुड़ा हुआ है।
जरुरी बात
लैपटॉप ऑन नहीं होने पर इन बातों का रखें ध्यान
हार्डवेयर डिस्कनेक्ट: ग्राफिक कार्ड, रैम या हार्ड ड्राइव जैसे जरूरी हार्डवेयर के ढीले होने के कारण भी कई बार विंडोज लैपटॉप ऑन नहीं होता है। ऐसे में चेक करें कि ऐसे सभी हार्डवेयर ठीक तरह से जुड़े हुए हैं।
एक्सटर्नल डिवाइस: किसी भी एक्सटर्नल डिवाइस में खराबी स्टार्टअप प्रक्रिया को पूरी तरह बाधित कर सकती है। ऐसे में लैपटॉप ऑन करते समय USB ड्राइव, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क और सभी अन्य एक्सटर्नल डिवाइस को डिस्कनेक्ट करें।
जरुरी बात
ये भी रखें ध्यान
डिस्प्ले संबंधी समस्याएं: यदि आपका लैपटॉप चलता हुआ प्रतीत होता है, लेकिन स्क्रीन काली रहती है, तो यह डिस्प्ले संबंधी समस्या का संकेत हो सकता है। ऐसे में अपने लैपटॉप को बाहरी मॉनिटर से कनेक्ट करें और जांच की समस्या डिस्प्ले से संबंधित है या लैपटॉप में है।
बूट कॉन्फिगरेशन: गलत बूट कॉन्फिगरेशन स्टार्टअप फेल होने का कारण बन सकता है। स्टार्टअप के दौरान BIOS या UEFI सेटिंग्स तक पहुंचे और बूट ऑर्डर को सत्यापित करें।