Page Loader
राम मंदिर कार्यक्रम के झूठी खबरों पर सख्त हुई सरकार, जारी की एडवाइजरी
राम मंदिर से जुड़ी भ्रामक खबरों पर सरकार सख्त है

राम मंदिर कार्यक्रम के झूठी खबरों पर सख्त हुई सरकार, जारी की एडवाइजरी

Jan 20, 2024
05:56 pm

क्या है खबर?

अयोध्या में 22 जनवरी को एक भव्य समारोह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इस भव्य समारोह से पहले VIP टिकट और राम मंदिर प्रसाद प्रदान करने का दावा करने वाले कई फर्जी लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब राम मंदिर से जुड़ी भ्रामक खबरों को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया कंपनियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

 एडवाइजरी 

मंत्रालय ने क्या कहा?

सोशल मीडिया कंपनियों को एडवाइजरी जारी करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ अप्रत्याशित, उत्तेजक और फर्जी मैसेज फैलाए जा रहे हैं, जो सार्वजनिक व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ सकते हैं। एडवाइजरी में मंत्रालय की तरफ से सोशल मीडिया कंपनियों को किसी भी भ्रामक और सद्भाव बिगड़ने वाले कंटेंट पब्लिश न करने के लिए उचित प्रयास करने के लिए कहा गया है।

ठगी

ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं जालसाज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीते कुछ दिनों से राम मंदिर के प्रवेश पास और प्रसाद के लिए कई लिंक वायरल हैं, जो यूजर्स को एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं। इस ऐप के माध्यम से साइबर जालसाज लोगों की वित्तीय जानकारी चुराकर उनसे ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन को शुक्रवार (19 जनवरी) को 'श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद' की लिस्टिंग हटाने के लिए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण से नोटिस भेजा गया था।