आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 14 मोबाइल ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध
क्या है खबर?
आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार को 14 मैसेंजर मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है।
इन ऐप्स का इस्तेमाल पाकिस्तान से मैसेज प्राप्त करने और फैलाने के लिए आतंकवादियों द्वारा किया जाता था।
इसके अतिरिक्त, आतंकवादी इन ऐप्स के जरिए जम्मू-कश्मीर में अपने समर्थकों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) के साथ भी बातचीत करते थे।
सरकार ने ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला खुफिया और जांच एजेंसियों की सिफारिश पर लिया है।
प्रतिबंध
इन ऐप्स पर लगाया गया प्रतिबंध
प्रतिबंधित ऐप में क्रायपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विक्रम, मीडियाफायर, ब्रियर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, IMO, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी और थ्रेमा शामिल हैं।
इन ऐप्स को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69A के तहत ब्लॉक किया गया है।
इनमें से अधिकांश ऐप्स को यूजर्स की पहचान को छुपाने के लिए डिजाइन किया गया था। जिन ऐप्स को ब्लॉक किया गया है, उनके सर्वर अलग-अलग देशों में हैं। इस वजह से एजेंसियों के लिए उन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो जाता था।