सरकार ने 1.39 लाख करोड़ की ब्रॉडबैंड परियोजना को दी मंजूरी, लाखों गांवों को मिलेगा लाभ
क्या है खबर?
देश के गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 1.39 लाख करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है।
भारतनेट परियोजना के तहत देश के 6.4 लाख गांवों को अंतिम-मील ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। यह कनेक्टिविटी भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) की तरफ से प्रदान की जाएगी।
बता दें कि BBNL, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की एक शाखा है, जो पहले से इस क्षेत्र में काम कर रही है।
नौकरी
इस परियोजना से उत्पन्न होंगी लाखों नौकरियां
सूत्रों के मुताबिक, देश में 37 लाख रूट किलोमीटर (RKM) ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) बिछाई गई है, जिसमें से BBNL ने 7.7 लाख रूट किलोमीटर बिछाया है।
भारतनेट परियोजना के तहत अब तक लगभग 1.94 लाख गांवों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी जोड़ा गया है और सरकार का लक्ष्य है कि अगले 3 सालों में शेष गांवों को जोड़ लिया जाए।
इस परियोजना से देश में 2.5 लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।