
BSNL ने देशभर में शुरू किए 30 हजार Wi-Fi हॉटस्पॉट, मात्र 19 रुपये से वाउचर शुरू
क्या है खबर?
बीते वर्ष हुई इंडियन मोबाइल कॉन्ग्रेस में टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने घोषणा की थी कि 2019 के अंत तक टेलीकॉम कंपनियां देशभर में 10 लाख Wi-FI हॉटस्पॉट शुरु करेंगी।
अब इसकी शुरुआत हो गई है। भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इसकी शुरुआत करते हुए 16,397 जगहों पर 30,419 हॉटस्पॉट शुरू किए हैं।
इसका फायदा लेने के लिए यूजर्स को वाउचर की जरूरत होगी। BSNL ने इसके लिए चार वाउचर पैक जारी किये हैं।
लोकेशन
यहां से ले लोकेशन की जानकारी
BSNL के इन Wi-Fi हॉटस्पॉट वाउचर की कीमत 19 रुपये से शुरू होकर 69 रुपये तक जाती है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Wi-Fi हॉटस्पॉट के लिए एक खास पेज भी शुरू किया है। इसमें जाकर Wi-Fi हॉटस्पॉट की लोकेशन की जानकारी ली जा सकती है।
फिलहाल कंपनी ने देशभर की 16,397 जगहों पर 30,419 हॉटस्पॉट शुरू कर दिए हैं।
इनके अलावा कंपनी ने पिछले महीने दुनिया के 100 अलग-अलग देशों में Wi-Fi हॉटस्पॉट लगाने की घोषणा की थी।
वाउचर
क्या है वाउचर और उनकी वैलिडिटी
कंपनी ने सबसे सस्ते वाउचर की कीमत 19 रुपये रखी है। इससे यूजर्स दो दिन के लिए 2GB डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
इसके बाद 39 रुपये का वाउचर है, जिसमें सात दिन के लिए 7GB डाटा मिलेगा।
ऐसे ही कंपनी ने 59 रुपये का वाउचर जारी किया है जिसमें यूजर्स को 15GB डाटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 15 दिन होगी।
सबसे महंगा वाउचर 69 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 28 दिन के लिए 30GB डाटा मिलेगा।
जानकारी
ऐसे कर सकेंगे एक्टिवेट
Wi-Fi हॉटस्पॉट का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को लोकेशन पर जाकर अपने BSNL अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। इसके बाद मनचाहा वाउचर चुन सकते हैं। इसके लिए यूजर क्रेडिट और डेबिट कार्ड की मदद से भुगतान कर सकेंगे।
विंग्स
BSNL ने शुरू की थी विंग्स ऐप
BSNL ने हाल ही में खराब मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले इलाकों के लिए विंग्स ऐप लॉन्च की थी।
इसके जरिए यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क वाले इलाकों में ऐप और Wi-Fi की मदद से इंटरनेट कॉल कर सकेंगे।
विंग्स ऐप देश की पहली इंटरनेट टेलीफोन सेवा है। इसमें ViIP (वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) के जरिए यूजर देशभर में किसी भी नंबर पर मोबाइल कॉल कर सकता है।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन
करना होगा रजिस्ट्रेशन
इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले BSNL की वेबसाइट पर खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आईडी प्रूफ, पता और अपनी फोटो देनी होंगी।
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूजर को विंग्स पिन भेजा जाएगा। इस पिन को विंग्स ऐप में डालना होगा।
इसके लिए सालाना चार्ज Rs. 1,099 रखा गया है। अगर आप विदेशों में इंटरनेट कॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा।