BSNL ऐप में विज्ञापन देखने पर मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स, और भी बहुत कुछ है खास
क्या है खबर?
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी एंड्रॉयड ऐप My BSNL को नए रूप में पेश किया है।
इसमें बिल पेमेंट, आकर्षक नंबर समेत कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें एक चैट फीचर दिया गया है, जिससे BSNL यूजर्स एक-दूसरे के साथ बिल्कुल फ्री में चैटिंग कर सकते हैं।
इस ऐप को दूसरी कंपनियों के यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन वे सारे फीचर्स का फायदा नहीं उठा पाएंगे।
रिवॉर्ड प्वाइंट्स
विज्ञापन देखने के बदले मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स
इस ऐप में यूजर्स को विज्ञापन देखने और उन पर एंगेज करने से रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे।
इन प्वाइंट्स को पार्टनर ब्रांड से शॉपिंग के वक्त रिडीम या चुनिंदा डिजिटल वॉलेट से कैशबैक पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी अगर कोई यूजर्स ऐप पर विज्ञापन देखेगा तो उसे इसका फायदा मिलेगा।
इसमें यूजर्स को आर्ट्स, राजनीति और एंटरटेनमेंट समेत कुल 18 कैटेगरी के विज्ञापन दिखाए जाएंगे। ये विज्ञापन यूजर्स के इंटरेस्ट के आधार पर होंगे।
फीचर्स
यूजर्स को मिलेंगे ये खास फीचर्स
अगर कोई यूजर विज्ञापन देखकर प्वाइंट नहीं कमाना चाहता है तो वह किसी भी वक्त इस प्रोग्राम को बंद कर सकता है।
इसके अलावा यूजर्स को विज्ञापन देखने की फ्रीक्वैंसी और टाइम-लिमिट सेट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। इस सबके साथ-साथ ऐप की मदद से यूजर बिल पेमेंट और रिचार्ज भी कर सकते हैं।
साथ ही उन्हें रिचार्ड और बिल पेमेंट की हिस्ट्री देखने और डाटा यूजेस देखने का फीचर मिलेगा।
जानकारी
ऐप में है व्हाट्सऐप जैसा फीचर
BSNL अपने यूजर्स को 'My BSNL रिवार्ड मेंबरशिप' के तहत ऐडफोन (AddFone) सर्विस की एक्सेस भी मिलेगी। इसमें यूजर्स व्हाट्सऐप की तरह अपनी एड्रेस बुक में सेव कॉन्टैक्ट के साथ फ्री में चैटिंग और कॉल का फायदा उठा पाएंगे।
खास फीचर
विदेशों में सस्ते इंटरनेट के लिए इंटरनेशनल Wifi सेक्शन
My BSNL ऐप में 'इंटरनेशनल Wifi' सेक्शन दिया गया है, जिसमें BSNL यूजर्स को विदेश यात्रा के दौरान किफायती दामों में इंटरनेट एक्सेस करने का ऑप्शन मिलेगा।
ऐप की मदद से यूजर्स अपने लिए 'फैंसी नंबर' भी खरीद पाएंंगे। यह बिल्कुल वैसा है जैसे लोग अपनी कार के लिए VIP नंबर प्लेट खरीदते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐपल ऐप स्टोर पर मौजूद My BSNL ऐप को लगभग एक साल से अपडेट नहीं किया गया है।