गोपीचंद थोटकुरा बनने जा रहें अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय, जानें कौन हैं यह
भारतीय पायलट गोपीचंद थोटकुरा अंतरिक्ष में जाकर इतिहास रचने जा रहे हैं। थोटकुरा को ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25 (NS-25) मिशन के लिए 6 सदस्यीय कुलीन दल का हिस्सा बनने के लिए चुना गया है। 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद वह अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय नागरिक बन जाएंगे। इसके साथ ही वह एक पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय भी होंगे।
कौन हैं गोपीचंद थोटकुरा?
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्में थोटकुरा ने अमेरिका के एम्ब्री-रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल साइंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। उनको हमेशा से ही आसमान में दिलचस्पी रही है, यह जुनून 8 साल की उम्र में तब जगा, जब उन्होंने पहली बार KLM विमान के कॉकपिट को देखा। वह एक प्रशिक्षित पायलट हैं और उन्होंने लगभग एक दशक पहले भारत में एक मेडिकल एयर इवैक्यूएशन सेवा चलाई थी।
इसी महीने लॉन्च होगा मिशन
ब्लू ओरिजिन का NS-25 मिशन इसी महीने लॉन्च हो सकता है और यह लगभग 18 महीनों में कंपनी का पहला क्रू मिशन है। थोटाकुरा के अलावा, इस क्रू फ्लाइट में 5 प्रतिभागी शामिल होंगे जो अंतरिक्ष में अपनी पहली यात्रा करेंगे। NS-25 ब्लू ओरिजिन के वेस्ट टेक्सास लॉन्च साइट से उड़ान भरेगा। यह कंपनी का दूसरा समग्र लॉन्च होगा, क्योंकि सितंबर, 2022 में लॉन्च के दौरान नोजल की विफलता के कारण फ्लाइट टर्मिनेशन सिस्टम चालू हो गया था।